Begin typing your search...

PF से निकाल सकेंगे 100% पैसा! 7 करोड़ लोगों की चांदी, EPFO का दिवाली गिफ्ट आखिर कितना फायदेमंद?

दिवाली से पहले EPFO ने करोड़ों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब सदस्य अपने PF खाते से पूरी रकम निकाल सकेंगे. पहले जहां निकासी सीमित थी, अब 100% विदड्रॉल की अनुमति दी गई है. नियम सरल हुए हैं, सेवा अवधि घटाई गई है और ‘विश्वास योजना’ से नियोक्ताओं को राहत मिलेगी. साथ ही डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र और EPFO 3.0 जैसी सुविधाएं भी शुरू की गई हैं. यह बदलाव न सिर्फ कर्मचारियों को आर्थिक आज़ादी देता है, बल्कि भविष्य की बचत को भी सुरक्षित बनाता है.

PF से निकाल सकेंगे 100% पैसा! 7 करोड़ लोगों की चांदी, EPFO का दिवाली गिफ्ट आखिर कितना फायदेमंद?
X
( Image Source:  X/mansukhmandviya )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 14 Oct 2025 8:17 AM

देशभर के 7 करोड़ से अधिक नौकरीपेशा लोगों के लिए EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने इस बार दिवाली से पहले ऐसा तोहफा दिया है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. पहली बार कर्मचारियों को उनकी PF रकम का 100% तक निकालने का अधिकार मिल गया है. यानी अब अगर किसी सदस्य को ज़रूरत हो तो वह अपनी पूरी पात्र राशि (कर्मचारी + नियोक्ता का हिस्सा) तक निकाल सकेगा.

ये फैसला सिर्फ एक 'घोषणा' नहीं है, बल्कि करोड़ों भारतीय कर्मचारियों के लिए आर्थिक स्वतंत्रता की नई शुरुआत है. अब अपने ही पैसों तक पहुंचने में न अड़चन, न लंबा इंतजार, न बेवजह की कागजी कार्रवाई.

क्यों खास है यह फैसला?

अब तक ईपीएफओ के नियम इतने उलझे हुए थे कि कोई सदस्य अपने पैसे का सिर्फ एक हिस्सा ही निकाल सकता था. वो भी सीमित बार और अलग-अलग कारण बताकर. जैसे अगर किसी को इलाज या बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए तो फॉर्म, सर्टिफिकेट और कई बार विभागीय मंजूरी भी लेनी पड़ती थी. अब यह सब खत्म. EPFO ने 13 पुराने नियमों को हटाकर सिर्फ 3 सरल श्रेणियों में निकासी का विकल्प दिया है जिसमें आवश्यक जरूरतें (बीमारी, शिक्षा, विवाह), आवासीय जरूरतें और विशेष परिस्थितियां. अब बस एक ही फॉर्म से सारा काम, और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत पैसा खाते में.

100% निकासी का मतलब क्या है?

अब सदस्य अपनी पूरी पात्र राशि यानी कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के योगदान सहित बैलेंस निकाल सकता है. पहले शिक्षा या शादी के लिए सिर्फ 3 बार तक आंशिक निकासी की इजाजत थी. अब ये सीमा बढ़ाकर शिक्षा के लिए 10 बार और शादी के लिए 5 बार कर दी गई है. इससे यह स्पष्ट है कि EPFO ने अपने सदस्यों को सिर्फ रिटायरमेंट फंड ही नहीं, बल्कि जीवनभर का वित्तीय सहारा देने का फैसला किया है.

सेवा अवधि घटने से लाखों को राहत

पहले PF निकालने के लिए न्यूनतम सेवा अवधि 5 साल तक थी. अब यह घटाकर सिर्फ 12 महीने (1 साल) कर दी गई है. इसका फायदा उन युवाओं को मिलेगा जो बार-बार नौकरी बदलते हैं या किसी कारणवश कम अवधि के लिए काम करते हैं. अब ऐसी स्थिति में भी वे अपनी रकम निकाल सकते हैं और अपनी वित्तीय जरूरतें पूरी कर सकते हैं.

‘विशेष परिस्थितियों’ में बिना वजह पूछे मिलेगा पैसा

पहले अगर कोई सदस्य ‘इमरजेंसी’ में पैसा निकालना चाहता था तो उसे कारण बताना पड़ता था. जैसे इलाज या परिवारिक संकट. अब ‘स्पेशल सर्कम्स्टेंस’ कैटेगरी में किसी भी कारण का उल्लेख ज़रूरी नहीं है. इससे दावों के अस्वीकृत होने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. यह बदलाव उन लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत है जिन्हें पहले बार-बार आवेदन अस्वीकार होने की वजह से महीनों तक इंतजार करना पड़ता था.

बचत भी सुरक्षित रहेगी

EPFO ने साथ ही यह सुनिश्चित किया है कि कोई सदस्य अपना पूरा बैलेंस निकाल न ले. कम से कम 25% राशि अनिवार्य रूप से खाते में बनी रहेगी, जिससे रिटायरमेंट सेविंग बरकरार रहे और ब्याज का फायदा मिलता रहे. 8.25% वार्षिक ब्याज दर और चक्रवृद्धि लाभ के चलते यह बचत आगे चलकर करोड़ों में बदल सकती है. यह कदम कर्मचारियों को तत्काल राहत के साथ-साथ लंबी अवधि की सुरक्षा भी देता है.

‘विश्वास योजना’ वालों के लिए भी राहत का रास्ता

ईपीएफओ ने साथ ही ‘विश्वास योजना (Vishwas Scheme)’ लागू करने का निर्णय लिया है, जो नियोक्ताओं को राहत देगी. अक्सर कंपनियां समय पर PF जमा नहीं कर पातीं और उन पर भारी पेनल्टी लग जाती है. अब इस योजना में ब्याज दर घटाकर 1% प्रति माह कर दी गई है और पुराने केसों को सुलझाने की व्यवस्था भी की गई है. इससे न सिर्फ कंपनियों को राहत मिलेगी, बल्कि कर्मचारियों की रकम समय पर PF खाते में जमा हो सकेगी.

घर बैठे मिलेगा ‘डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र’

ईपीएफओ ने पेंशनधारकों के लिए India Post Payments Bank (IPPB) के साथ समझौता किया है. अब बुजुर्ग पेंशनर्स को बैंक या कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. पोस्टमैन उनके घर जाकर ही Digital Life Certificate (DLC) बना देगा बिल्कुल फ्री! इस सुविधा से ग्रामीण और दूर-दराज़ के लाखों पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी.

EPFO 3.0: PF सेवाओं में डिजिटल क्रांति

नई “EPFO 3.0” परियोजना के तहत संगठन अपने सभी काम डिजिटल और पेपरलेस कर रहा है. अब दावे कुछ ही मिनटों में सेटल होंगे, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट मिलेगा और PF ट्रांजैक्शन मोबाइल ऐप के जरिए तुरंत ट्रैक किए जा सकेंगे. यह बदलाव ईपीएफओ को एक आधुनिक, पारदर्शी और उपयोगकर्ता-केंद्रित संस्था बनाएगा. जो वास्तव में हर कर्मचारी को “Ease of Living” देने के मिशन पर है.

कैसा है ये दिवाली से पहले का गिफ्ट?

अगर इसे गहराई से देखा जाए तो यह सिर्फ एक वित्तीय बदलाव नहीं, बल्कि कर्मचारियों की आज़ादी का उत्सव है. अब उन्हें अपने पैसे पर पूरा हक है, और वो भी बिना सरकारी झंझटों के. कोई नौकरी बदली, घर बनाना हो, बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना हो, या अचानक मेडिकल जरूरत. अब PF का पैसा तुरंत हाथ में होगा. दूसरे शब्दों में, यह EPFO का सबसे बड़ा ‘यूज़र-फ्रेंडली’ सुधार है. यह दिवाली बोनस नहीं, बल्कि फाइनेंशियल एम्पावरमेंट का उपहार है.

India News
अगला लेख