धनतेरस पर खरीदना है सोना और कम हैं पैसे? 10 हजार में बनवा सकते हैं ये गोल्ड ज्वेलरी, जेब पर नहीं पड़ेगा भारी
महिलाएं ज्वेलरी पहनने की शौकीन होती हैं. खासतौर पर गोल्ड ज्वेलरी की बात ही अलग होती है. इसलिए ज्यादातर महिलाएं सोने के गहने खरीदना पसंद करती हैं. वहीं, त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है और दूसरी ओर सोने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. सोना 1 लाख पार कर चुका है. लेकिन बढ़ती गोल्ड की कीमतों के बीच ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या सिर्फ 10 हजार रुपये में भी सोने का गहना खरीदा जा सकता है? जवाब है हां, बिल्कुल.

धनतेरस का त्योहार हो और घर में सोना न खरीदा जाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है! लेकिन बढ़ती महंगाई की वजह से बहुत से लोग सोना खरीदने का सपना सिर्फ सोचकर ही छोड़ देते हैं. 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की आसमान छूती कीमतें जेब को हल्का और प्लान को भारी कर देती हैं. मगर अगर हम आपसे कहें कि सिर्फ 10 हजार रुपये में भी असली सोना खरीदा जा सकता है, तो यकीन करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन यह पूरी तरह सच है.
त्योहारों से पहले बाजार में लाइटवेट गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड बढ़ जाती है और ज्वेलर्स भी छोटे बजट वालों के लिए खास कलेक्शन पेश करते हैं. इस धनतेरस आप सोने के गहने खरीद पाएंगी, तो चलिए जानते हैं दस हजार के बजट में क्या-क्या आ सकता है.
10 हजार में खरीदें सोने की अंगूठी
ज्यादातर महिलाओं को अंगूठी पहनना पसंद होता है. सोने की अंगूठी देखने में बेहद सुदंर लगती है और यह हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है. इस धनतेरस आप 9 कैरेट सोना खरी सकते हैं, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये तोला है. ऐसे में आप 2.5 से 3 ग्राम सोने की अंगूठी 10-12 हजार में बनवा सकती हैं.
गोल्ड इयररिंग्स
अगर आपका बजट सिर्फ10,000 हजार है, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस बजट में गोल्ड के इंयररिंग्स आराम से बन सकते हैं. बस अपनी पसंद का डिजाइन चुनें और बढ़ाएं अपना गोल्ड ज्वेलरी कलेक्शन.
कुछ काम की टिप्स
सोना खरीदते समय सिर्फ डिज़ाइन देखकर फैसला करना समझदारी नहीं है, बल्कि कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित निवेश में बदल सकते हैं.
- सबसे पहले, हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें. आज के समय में नकली और मिलावटी सोने की पहचान आम खरीदार के लिए आसान नहीं होती, इसलिए 916 या BIS (Bureau of Indian Standards) मार्क देखकर ही ज्वेलरी लें. यह इस बात की गारंटी होती है कि सोने की शुद्धता प्रमाणित है.
- इसके बाद बात आती है मेकिंग चार्ज की, जो कुल कीमत का बड़ा हिस्सा होता है. डिज़ाइन जितना भारी और जटिल होगा, मेकिंग चार्ज उतना ही ज्यादा लगेगा. इसलिए अगर बजट सीमित है तो सिंपल और एलिगेंट डिज़ाइन चुनना सही रहेगा.
- वहीं लाइटवेट ज्वेलरी आजकल खूब ट्रेंड में है. यह दिखने में स्टाइलिश लगती है, रोज़मर्रा में पहनने लायक होती है और कीमत भी कम आती है, इसलिए यह एक स्मार्ट चॉइस है.
- अगर एक बार में पैसा देना मुश्किल हो तो आजकल कई ज्वेलर्स ईएमआई या गोल्ड सेविंग प्लान भी देते हैं, जिनकी मदद से आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके बिना दबाव के साल पूरा होते-होते सोना खरीद सकते हैं. कुल मिलाकर बात यह है कि थोड़ी समझदारी से योजना बनाकर कम बजट में भी सोना खरीदा जा सकता है.