सोने के दाम में 1100 रुपये का उछाल, चांदी के भी बढ़े भाव, जानें क्यों बढ़ रही कीमतें
Gold Silver Rate: भारतीय सर्राफा बाजार में RTGS पर 10 ग्राम सोने की कीमत में 1100 रुपये का उछाल आया है, जो बढ़कर 1,25,900 रुपये पहुंच गया है. वहीं चांद 3000 रुपये बढ़कर 1,66,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. आज को भारत के प्रमुख महानगरों में सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलवा नहीं हुआ है.

Gold Silver Rate: देश भर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. करवा चौथ पर मार्केट में भारी भीड़ देखने को मिली. 18 अक्टूबर को धनतेरस भी मनाया जाएगा. इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी की जाती है और कीमतें आसमान छूती हैं. अभी से ही सर्राफा बाजार का भाव बढ़ गया है.
सोने और चांदी की कीमतें 1 लाख के पार पहुंच गई है. चांदी की चमक भी तेज होती जा रही है. लगता है कि दीवाली से पहले तो दाम और बढ़ सकते हैं. बता दें कि कॉमेक्स पर सोना 4018.40 डॉलर प्रति औंस है. वहीं चांदी 49.89 डॉलर प्रति औंस पर रही.
सोने-चांदी के नए रेट
आज को भारत के प्रमुख महानगरों में सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलवा नहीं हुआ है. सोने की कीमतें 24 कैरेट के लिए लगभग 12,525 प्रति ग्राम रुपये, 22 कैरेट के लिए 11,482 प्रति ग्राम रुपये और 18 कैरेट के लिए 9,396 प्रति ग्राम रुपये हैं. चांदी की कीमत 1,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम (₹180 प्रति ग्राम) के आसपास बनी हुई है.
क्यों बढ़ा सोने का भाव?
भारतीय सर्राफा बाजार में RTGS पर 10 ग्राम सोने की कीमत में 1100 रुपये का उछाल आया है, जो बढ़कर 1,25,900 रुपये पहुंच गया है. वहीं चांद 3000 रुपये बढ़कर 1,66,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि वैश्विक स्तर पर व्यापार विवाद भी कीमत बढ़ने की एक वजह होते हैं.
IMF चीफ का बयान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आर्थिक अनिश्चितता नया सामान्य बन गई है. देशों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। उनके अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के बावजूद, सोने की मांग में वृद्धि एक महत्वपूर्ण संकेत है.
सोने की कीमतें अब तक के हाई स्तरों पर पहुंच गई हैं, जो निवेशकों की सतर्कता और जोखिम से बचने की प्रवृत्ति को दर्शाता है. कई देशों के केंद्रीय बैंक सोने की खरीद बढ़ा रहे हैं. रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बाद बढ़ोतरी ज्यादा देखी जा रही है, जिससे देशों ने सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में अपनाया है.
चांदी की चमक तेज
सर्राफा बाजार का हाल देखकर लग रहा है कि चांदी बहुत जल्द 2 लाख रुपये प्रति किलो होने वाली है. क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में दाम बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है.