Begin typing your search...

करवा चौथ पर साल भर पहले करीब 80 हजार रुपये थे सोने के भाव, इस बार पत्नी को गिफ्ट देने में पति की जेब न हो जाए खाली!

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के मौके पर सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है.9 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतें 1,24,000 रुपए के पार चली गई. चांदी की कीमत 1,61,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 1,71,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.

करवा चौथ पर साल भर पहले करीब 80 हजार रुपये थे सोने के भाव, इस बार पत्नी को गिफ्ट देने में पति की जेब न हो जाए खाली!
X
( Image Source:  meta ai )

Gold Price Today: देश भर में शुक्रवार 10 अक्टूबर को सुहागिनों का त्यौहार करवा चौथ मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. फिर शाम को चांद देखकर व्रत खोलती है. करवा चौथ के मौके पर पति अपनी पत्नी को सोने-चांदी के गहने गिफ्ट में देते हैं. इसलिए इस दिन इनकी कीमतें आसमान पर चढ़ी होती हैं.

करवा चौथ के मौके पर सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है. सोने और चांदी के दाम में भारी उछाल देखने को मिला है. शुक्रवार को रेट और बढ़ जाएंगे. 9 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतें 1,24,000 रुपए के पार चली गई.

कितनी है सोने-चांदी की कीमत?

हर साल त्योहारों में सोने और चांदी के दाम बढ़ जाते हैं. उनकी कीमतें 1 लाख के पार तक पहुंच जाती हैं. इस बार भी सर्राफा बाजार में भाव बढ़ते ही जा रहे हैं. यानी करवा चौथ पर पतियों को अपनी जेब खाली करना एक मजबूरी बन जाए. दिल्ली में गुरुवार को चांदी की कीमत 1,61,000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 1,71,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.

आज का सोने का भाव

दिल्ली- राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,24,090 रुपये, 22 कैरेट 1,13,760 रुपये और 18 कैरेट की 93,110 रुपये है.

मुंबई- 24 कैरेट सोना- 1,23,940 रुपये, 22 कैरेट 1,13,610 रुपये और 18 कैरेट 92,960 रुपये में मिल रहा है.

चेन्नई- यहां पर 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,24,210 रुपये, 22 कैरेट 1,13,860 रुपये और 18 कैरेट 94,260 रुपये है.

कोलकाता- 24 कैरेट 1,23,940 रुपये, 22 कैरेट 1,13,610 रुपये, 18 कैरेट 92,960 रुपये है.

अहमदाबाद- 24 कैरेट 1,23,990 रुपये, 22 कैरेट 1,13,660 रुपये, 18 कैरेट 93,010 रुपये.

बैंगलोर- 24 कैरेट 1,23,940 रुपये, 22 कैरेट 1,13,610 रुपये, 18 कैरेट 92,960 रुपये है.

लखनऊ- 24 कैरेट 1,24,090 रुपये, 22 कैरेट 1,13,760 रुपये, 18 कैरेट 93,110 रुपये में भेजा जा रहा है.

पिछले करवा चौथ की सोने की कीमत

पिछले साल 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ मनाया गया था. तब दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 79,593 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में यह कीमत 79,485 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी पिछले एक साल में सोने की कीमत में करीब 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

काम की खबर
अगला लेख