Begin typing your search...

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना पड़ेगा महंगा! सर्राफा बाजार में बढ़ती जा रही कीमतें, देखिए आज के दाम

Gold Silver Rate Today: सर्राफा बादार में अभी से कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. धनतेरस पर इसके दाम और बढ़ सकते हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. चांदी की बढ़ती कीमतों को औद्योगिक मांग और आपूर्ति की कमी भी समर्थन दे रही है.

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना पड़ेगा महंगा! सर्राफा बाजार में बढ़ती जा रही कीमतें, देखिए आज के दाम
X
( Image Source:  sora ai )

Gold Silver Rate Today: देश भर में 18 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सोने और चांदी के बर्तन, गहने समेत कई सामान खरीदे जाते हैं. सर्राफा बाजार में अभी से कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. धनतेरस पर इसके दाम और बढ़ सकते हैं. सोमवार 13 अक्टूबर यानी आज बाजार खुलते ही 2000 रुपये की तेजी आई है.

बाजार में शुरुआत इसकी 1,23,680 रुपये तक हाई गई. लास्ट बार यह 1,21,364 रुपये पर बंद हुआ था और आज 1,23,239 रुपये पर खुला. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,21,525 प्रति 10 ग्राम रुपये रह गई.

सोना-चांद की कीमत

सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत बढ़कर 1,64,500 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

MCX (Multi Commodity Exchange) पर दिसंबर डिलीवरी होने वाली चांदी की कीमत 1,48,549 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो पिछले दिन के 1,53,388 रुपये प्रति किलोग्राम से थोड़ी कम है. वहीं, COMEX (Commodity Exchange) पर चांदी वायदा 48.16 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के 48.47 डॉलर प्रति औंस से मामूली कम है.

क्यों बढ़ रहे दाम?

एक्सपर्ट का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में यह वृद्धि अमेरिकी-चीन व्यापार तनावों के कारण सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ती मांग, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के चलते हुई है. चांदी की बढ़ती कीमतों को औद्योगिक मांग और आपूर्ति की कमी भी समर्थन दे रही है.

सोने की कीमतें (24 कैरेट, प्रति 10 ग्राम)

मुंबई- 1,23,150 रुपये

दिल्ली- 1,22,790 रुपये

कोलकाता- 1,22,990 रुपये

चेन्नई- 1,23,510 रुपये

बेंगलुरु- 1,23,250 रुपये

हैदराबाद- 1,23,350 रुपये

चांदी की कीमतें (प्रति किलोग्राम)

मुंबई- आज 1 किलो चांदी की कीमत 1,51,030 रुपये हैं.

दिल्ली- राजधानी में चांदी 1,50,750 रुपये किलोग्राम में बेची जा रही है.

कोलकाता- एक किलो ग्राम चांदी का भाव 1,50,830 रुपये है.

चेन्नई- आप 1,51,470 रुपये में एक किलो चांदी खरीद सकते हैं.

बेंगलुरु- सोमवार को चांदी का भाव 1,51,150 रुपये प्रति किलोग्राम है.

हैदराबाद- किलो चांदी का रेट 1,51,270 रुपये है.

काम की खबर
अगला लेख