1 नवंबर से बदल जाएंगे 7 बड़े नियम! आधार-बैंकिंग, GST और पेंशन पर होगा सीधा असर, जानिए आपको क्या करना है
1 नवंबर 2025 से आधार अपडेट, बैंक नॉमिनेशन, GST स्लैब, पेंशन नियम और कार्ड ट्रांजैक्शन से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू हो जाएंगे. बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट अब फ्री होगा, जबकि बैंक खाते में अब चार नॉमिनी की सुविधा मिलेगी. सरकार ने GST स्लैब सिस्टम को सरल किया है और पेंशनरों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य किया गया है. बैंक व कार्ड चार्ज में भी बदलाव से आम लोगों के खर्च व बैंकिंग व्यवहार पर असर पड़ेगा.
 
  Rules changes From November 1: देश में 1 नवंबर 2025 से कई महत्वपूर्ण वित्तीय नियम लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और बैंकिंग सुविधाओं पर पड़ेगा। इनमें आधार अपडेट से लेकर बैंक नामिनेशन, GST स्लैब और कार्ड ट्रांजैक्शन फीस तक शामिल हैं. आइए समझते हैं कि क्या बदला और इसका आपके लिए क्या मतलब है...
1. आधार अपडेट के नियम बदले
UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट पर लगने वाला ₹125 शुल्क एक साल के लिए खत्म कर दिया है. यानी बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट अब फ्री होगा. वहीं वयस्कों के लिए, डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर) के लिए ₹75 और बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन) के लिए ₹125 लिए जाएंगे. सबसे बड़ी राहत यह है कि अब नाम, जन्मतिथि और पता ऑनलाइन अपडेट करते समय डॉक्यूमेंट अपलोड की जरूरत नहीं होगी.
2. बैंक में अब 4 लोगों को नामित कर सकेंगे
1 नवंबर से बैंक ग्राहकों को एक खाते, लॉकर या सेफ डिपॉजिट के लिए चार तक नॉमिनी रखने की सुविधा मिलेगी. इस बदलाव का उद्देश्य यह है कि किसी अनहोनी या विवाद की स्थिति में परिवार को पैसे और संपत्ति तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो. नॉमिनी जोड़ने या बदलने की प्रक्रिया भी आसान कर दी गई है.
3. नए GST स्लैब लागू
देश में GST सिस्टम को सरल बनाने के लिए सरकार ने दो-स्लैब व्यवस्था लागू की है. पुराने 5%, 12%, 18% और 28% वाले स्लैब की जगह 12% और 28% स्लैब हटाए गए, जबकि लक्ज़री और ‘सिन प्रोडक्ट्स’ पर 40% की विशेष दर लागू होगी. यह बदलाव टैक्स स्ट्रक्चर को सरल करने और राजस्व प्रबंधन को पारदर्शी बनाने के लिए किया गया है.
4. NPS से UPS में बदलने की समय सीमा बढ़ी
केंद्र सरकार कर्मचारियों को NPS से Unified Pension Scheme (UPS) में जाने के लिए 30 नवंबर तक समय दिया गया है। पहले यह डेडलाइन 31 अक्टूबर थी.
5. पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी
केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनरों को नवंबर के अंत तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा, नहीं तो पेंशन रुक सकती है. यह बैंक ब्रांच में या जीवन प्रमाण पोर्टल से ऑनलाइन भी किया जा सकता है.
6. PNB के लॉकर चार्ज में बदलाव
PNB जल्द ही लॉकर शुल्क बदलने वाला है. नए रेट लॉकर के साइज और कैटेगरी के आधार पर होंगे. बैंक नवंबर में नए शुल्क घोषित करेगा और इनके लागू होने से पहले 30 दिन का नोटिस देगा.
7. SBI कार्ड पर नए चार्ज
SBI कार्ड यूज़र्स के लिए दो बड़े बदलाव किए गए हैं- थर्ड-पार्टी ऐप (जैसे CRED, MobiKwik) से एजुकेशन पेमेंट पर 1% फीस और SBI कार्ड से डिजिटल वॉलेट में ₹1,000 से ज्यादा लोड करने पर 1% फीस.
इन बदलावों का असर हर आम व्यक्ति पर पड़ेगा, बैंकिंग से लेकर टैक्स और पेमेंट तक... नवंबर आपके वित्त प्रबंधन में कई नई चीजें लेकर आया है, इसलिए समय रहते अपने अकाउंट, कार्ड और डॉक्यूमेंट अपडेट कर लें.







