WhatsApp पर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Aadhaar Card: हाल ही में भारत सरकार ने आधार कार्ड होल्डर को बड़ी राहत दी है और नया फीचर लॉन्च किया है. अब नागरिक ऑफिशियल MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट के जरिए WhatsApp पर आधार डाउनलोड कर सकते हैं. पहले लोग अपना आधार कार्ड सिर्फ UIDAI की वेबसाइट या DigiLocker ऐप से ही डाउनलोड कर सकते थे.

Aadhaar Card: भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक महत्वपूर्ण आईडी प्रूफ है. स्कूल में एडमिशन से लेकर बैंकिंग और सरकारी योजना के कामों में इसकी जरूरत पड़ती है. इसे बनवाने के लिए लोग सरकारी दफ्तर के बार-बार चक्कर लगाते हैं. अब आपको घर बैठे वॉट्सऐप की मदद से आधार कार्ड मिल जाएगा.
भारत सरकार ने आधार कार्ड होल्डर को बड़ी राहत दी है और नया फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से नागरिक ऑफिशियल MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट के जरिए WhatsApp पर आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आगे हम आपको इस नई सुविधा के बारे में बताएंगे.
WhatsApp पर मिलेगा आधार कार्ड
आधार कार्ड में अब एक नया तरीका सामने आया है, जिससे आप आधार से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रख पाएंगे और बिना कार्ड शेयर किए भी काम कर सकेंगे. पहले लोग अपना आधार कार्ड सिर्फ UIDAI की वेबसाइट या DigiLocker ऐप से ही डाउनलोड कर सकते थे. अब एक नया तरीका आ गया है जिसके जरिए आप बिना अलग-अलग ऐप्स खोले WhatsApp से ही आधार और अन्य डॉक्युमेंट सुरक्षित तरीके से मंगा सकते हैं.
बता दें कि UIDAI ने हाल ही में फ्री बायोमेट्रिक की सुविधा भी शुरू की. यह बच्चों और किशोरों के लिए है. बच्चों और किशोरों के आधार कार्ड के लिए नया रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर अब कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी. यह आदेश 5 से 7 और 15 से 17 साल के बच्चों-किशोरों के लिए है.
ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड
- WhatsApp से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
- आपका एक्टिव DigiLocker अकाउंट होना चाहिए.
- अपने फोन में MyGov Helpdesk का ऑफिशियल WhatsApp नंबर +91-9013151515 सेव कर लें.
- उसके बाद WhatsApp खोलकर Hi या Namaste भेजें.
- फिर DigiLocker सर्विस चुनें और यूनिक 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
- आपके रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा उससे वैरिफिकेशन पूरा करें.
- इसके बाद आपको चैटबॉट पर डॉक्यूमेंट्स लिस्ट दिखेगी.
- आप आधार चुनें और वह PDF के रूप में WhatsApp पर मिल जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
- एक समय में सिर्फ एक ही दस्तावेज़ डाउनलोड किया जा सकता है.
- आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले यह जरूरी है.
- अगर आपका आधार DigiLocker से नहीं है, तो DigiLocker की वेबसाइट या ऐप के जरिए से लिंक कर सकते हैं.
- यह सेवा पूरी तरह सुरक्षित है और यूजर की प्राइवेसी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.