Begin typing your search...

कैसे काम करता है नया Aadhar ऐप, क्‍या-क्‍या मिलती हैं सुविधाएं? जानें आपके हर सवाल का जवाब

नया आधार ऐप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोलैबोरेशन से बनाया गया है. अभी यह ऐप बीटा टेस्ट फेज में है और जल्द ही देश भर में व्यापक रूप से लागू किया जाएगा. इस ऐप के जरिए अब आपको अपने साथ कहीं भी आधार कार्ड लेकर जाने की जरूरत नहीं है.

कैसे काम करता है नया Aadhar ऐप, क्‍या-क्‍या मिलती हैं सुविधाएं? जानें आपके हर सवाल का जवाब
X
( Image Source:  Sora - AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Nov 2025 1:59 PM IST

नया आधार ऐप लॉन्च हो चुका है. फेस आईडी ऑथेंटिकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मिलाकर मोबाइल एप्लीकेशन बनाया गया है, जिससे लोगों को डिजिटल आधार सर्विस मिलेगी. इस बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट कर बताया. अब आधार सर्विस को ज्यादा आसान बना दिया गया है.

इसके क्यूआर कोड बेस्ट वेरिफिकेशन और रीयल-टाइम फेस आईडी जैसे फीचर हैं. ऐसे में अब आपको फिजिकल फोटोकॉपी या कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. चलिए जानते हैं इसके फायदे और यह कैसे काम करता है.

नए आधार ऐप के फायदे

  • आधार ऐप के लॉन्च से अब आपको अपने साथ आधार रखने की जरूरत नहीं होगी. आप होटल में चेक-इन से लेकर कोई सरकारी काम कराने तक के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • फोटोकॉपी के बजाय बस आपको ऐप के क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा, जिसके बाद कुछ जानकारी के बाद आपको आधार कार्ड मिल जाएगा.
  • नए आधार ऐप में आपको सिर्फ जरूरी जानकारी देनी होगी, जिससे आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन पर पूरा कंट्रोल रहेगा. अब आधार कार्ड में एडिटिंग करने की गुंजाइश नहीं रहेगी.

यह कैसे काम करता है?

  • फेस ऑथेंटिकेशन के लिए यूजर्स को आधार ऐप को उसके लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड और अपडेट करना जरूरी है.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेश करना होता है. फिर ऐप डिवाइस के फ्रंट कैमरे के यूजर्स की लाइव सेल्फी ली जाती है और पहचान करने के लिए आधार डेटाबेस की जांच होती है.
  • यह तकनीक के जरिए आइडेंटिटी की चोरी चोरी और धोखाधड़ी को कम करना है. खासतौर पर उन जगह जहां फिंगरप्रिंट पहचान मुश्किल हो सकती है.

UPI ​​पेमेंट जितना आसान वेरिफिकेशन

  • अब वेरिफिकेशन UPI जितना आसान हो जाएगा, क्योंकि इस ऐप में क्यूआर कोड वेरिफिकेशन सर्विस मिलेगी, जिससे वेरिफिकेशन में देरी नहीं लगेगी.
  • जैसे हर जगह आपको UPI सकैन कोड मिल जाता है. इस ही तरह जल्द ही सरकार सेफ जगहों पर आधार वेरिफिकेशन कोड उपलब्ध कराएगी.
  • लोग नए आधार ऐप का उपयोग करके केवल क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं, और उनका चेहरा तुरंत वेरीफाई हो जाता है.
India News
अगला लेख