एक अफवाह ने पूरे मुर्शिदाबाद को बना दिया हिंसा का मैदान, जानें कैसे हैं अब वहां के हालात
मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया जब एक अफवाह फैली कि एक व्यक्ति की पुलिस लाठीचार्ज में मौत हो गई. गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहनों में आग लगाई और सड़कों पर तोड़फोड़ की. स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं और धारा 163 लागू की गई. अब वहां के हालत सामान्य हैं.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आयोजित शांतिपूर्ण विरोध रैली अचानक हिंसक रूप ले बैठी, जब एक झूठी खबर ने भीड़ को उग्र बना दिया. बताया जा रहा है कि अफवाह फैली कि पुलिस लाठीचार्ज में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है, जिसके बाद लोगों ने नियंत्रण खो दिया और माहौल बिगड़ने लगा.
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रामनवमी के चलते अन्य क्षेत्रों में बल भेजे जाने के कारण जंगीपुर ग्राउंड पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं था. जब भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर कूच किया और सड़क जाम करने लगी, तभी पुलिस द्वारा की गई हल्की कार्रवाई में एक युवक के गिरने के बाद अफवाह फैल गई कि उसकी मौत हो गई है. यहीं से हालात बेकाबू हो गए.
अब कैसे हैं हालात?
एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि हिंसा के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती है. जगह जगह हुई पत्थरबाजी के सबूत दिख रहे हैं. गाड़ियां टूटी हुई है. आगजनी में जले बोर्ड, गाड़ी और अन्य संपत्तियां दिख रही हैं. इसके साथ ही पुलिस पर हुए हमले के बाद टूटी शील्ड दिख रही है. आवागमन सामान्य है, वाहन आसानी से सड़कों पर चल रहे हैं.
तोड़फोड़ और आगजनी से दहला इलाका
भीड़ ने पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया, कई गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की. देखते ही देखते यह प्रदर्शन आगजनी और तोड़फोड़ में बदल गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा और सख्ती से कार्रवाई करनी पड़ी.
इंटरनेट बंद, धारा 163 लागू
जैसे-जैसे हिंसा फैलती गई, प्रशासन ने मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज और सूती इलाकों में धारा 163 लागू कर दी और इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं. पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को हटाने में जुटी रही. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू
घटना के बाद राजनीतिक तापमान भी बढ़ गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बंगाल अब असुरक्षित होता जा रहा है और सरकार प्रदर्शन को रोकने में पूरी तरह विफल रही है.