अब क्या करेगा चीन! आज से लगने जा रहा ट्रंप का टैरिफ, अमेरिकी शेयर बाजार फिर हुआ 'लहूलुहान'
डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए 104% टैरिफ पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि चीन इस आर्थिक दबाव के लिए पूरी तरह तैयार है और वैश्विक नियमों की रक्षा करेगा. अमेरिका की टैरिफ नीति के चलते चीन ने हॉलीवुड और कृषि उत्पादों पर प्रतिबंध की चेतावनी दी है. भारत-चीन सहयोग की अपील भी की गई है, ताकि संरक्षणवाद का मिलकर विरोध हो सके.

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सभी चीनी आयातों पर 104% टैरिफ लगाने की घोषणा ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को हिला दिया है. लेकिन चीन इस बार पूरी तैयारी के साथ सामने आया है. चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीजिंग के पास इन बाहरी झटकों से निपटने के लिए पर्याप्त नीतिगत उपकरण मौजूद हैं.
ली कियांग ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत में कहा कि चीन की व्यापक आर्थिक रणनीति पहले से ही वैश्विक अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. उन्होंने विश्वास जताया कि चीन स्वस्थ और सतत आर्थिक विकास बनाए रखेगा, चाहे बाहर से कितना भी दबाव आए.
आज से ही चीनी वस्तुओं पर लगेगा 84% टैरिफ
व्हाइट हाउस ने 9 अप्रैल 2025 से कुछ चीनी वस्तुओं पर टैरिफ को 34% से बढ़ाकर 84% करने की पुष्टि की है, जो अमेरिका के खिलाफ चीन की जवाबी कार्रवाइयों के बाद उठाया गया कदम है. यह निर्णय कार्यकारी आदेश 14257 के तहत लागू किया गया है और यूएस टैरिफ शेड्यूल (HTSUS) में अध्याय 999 के अंतर्गत प्रतिबिंबित किया जाएगा. इस फैसले से अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और गहरा गया है.
हॉलीवुड और कृषि पर वार?
बीजिंग ने संकेत दिया है कि वह अमेरिका पर करारा जवाब देने को तैयार है. चीन के आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार, संभावित प्रतिक्रियाओं में अमेरिकी कृषि उत्पादों पर कर और हॉलीवुड फिल्मों पर प्रतिबंध शामिल हो सकते हैं, जो अमेरिका के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. ली कियांग ने अमेरिका को चेतावनी दी कि व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता. इसका असर अंततः पूरी वैश्विक व्यवस्था पर पड़ता है.
भारत और चीन को एकजुट होने की अपील
भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने कहा कि भारत और चीन को अमेरिका की टैरिफ नीति के खिलाफ एक साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने ज़ोर दिया कि यह समय है जब दो सबसे बड़े विकासशील देश व्यापारिक संरक्षणवाद के विरुद्ध साझा आवाज़ उठाएं. चीन ने यह भी दोहराया कि उसकी अर्थव्यवस्था एक मजबूत औद्योगिक व्यवस्था, नवाचार पर आधारित अनुसंधान और वैश्विक विकास में निरंतर योगदान पर टिकी है. चीन हर साल वैश्विक आर्थिक वृद्धि में लगभग 30% का योगदान देता है और विश्व व्यापार संगठन की बहुपक्षीय प्रणाली का समर्थन करता है.डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए 104% टैरिफ पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि चीन इस आर्थिक दबाव के लिए पूरी तरह तैयार है और वैश्विक नियमों की रक्षा करेगा। अमेरिका की टैरिफ नीति के चलते चीन ने हॉलीवुड और कृषि उत्पादों पर प्रतिबंध की चेतावनी दी है। भारत-चीन सहयोग की अपील भी की गई है, ताकि संरक्षणवाद का मिलकर विरोध हो सके.
अमेरिका में शेयर बाजार की घबराहट
टैरिफ की खबर से अमेरिकी शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई. S&P 500, जो पहले 4% ऊपर था, अंततः 1.6% की गिरावट पर बंद हुआ. निवेशक भ्रमित हैं कि यह व्यापार युद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था को कहां ले जाएगा. वॉल स्ट्रीट में एक बार फिर अनिश्चितता हावी हो गई है. इसके साथ ही नैस्डैक में 2.1% की गिरावट देखी गई.