Begin typing your search...

सैंटो डोमिंगो में गिरी नाइट क्लब की छत, अब तक 79 लोगों की मौत; देखें कैसे हुआ हादसा | Video

डोमिनिकन गणराज्य के सैंटो डोमिंगो में एक भव्य मेरेंग्यू कॉन्सर्ट के दौरान जेट सेट नाइट क्लब की छत गिरने से 79 लोगों की मौत और 160 से अधिक घायल हो गए. मृतकों में गवर्नर नेल्सी क्रूज़ भी शामिल थीं. हादसे के समय मंच पर गायक रूबी पेरेज़ थे. बचाव अभियान लगातार जारी है. सरकार ने दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

सैंटो डोमिंगो में गिरी नाइट क्लब की छत, अब तक 79 लोगों की मौत; देखें कैसे हुआ हादसा | Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 9 April 2025 7:07 AM

डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक कल्चरल फेस्टिवल के दौरान मशहूर जेट सेट नाइट क्लब की छत अचानक गिर पड़ी. मेरेंग्यू कॉन्सर्ट के दौरान हुए इस हादसे में अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है और 160 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. क्लब में बड़ी संख्या में राजनेता, खिलाड़ी और संगीतप्रेमी मौजूद थे.

जैसे ही छत गिरी, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दमकलकर्मी और आपातकालीन सेवाएं तत्काल सक्रिय हुईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. सेंटर ऑफ इमरजेंसी ऑपरेशंस के प्रमुख जुआन मैनुअल मेंडेज़ ने बताया कि अब भी कई लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं. घटना के 12 घंटे बाद तक बचाव दल लकड़ी और कंक्रीट की परतें हटाकर जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे रहे.

मोंटेक्रिस्टी के गवर्नर की हुई मौत

मृतकों में मोंटेक्रिस्टी प्रांत की गवर्नर और पूर्व बेसबॉल स्टार नेल्सन क्रूज़ की बहन नेल्सी क्रूज़ भी शामिल थीं. राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर को भेजे एक आपात कॉल में उन्होंने खुद के मलबे में फंसे होने की जानकारी दी थी. दुर्भाग्य से, उन्हें अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित कर दिया गया. इस त्रासदी ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है, जिसकी पुष्टि प्रथम महिला रेकल अर्बाजे की भावुक प्रतिक्रिया से भी हुई.

लगा जैसे भूकंप आया हो

घटना के समय मंच पर प्रसिद्ध गायक रूबी पेरेज़ परफॉर्म कर रहे थे. उनके मैनेजर एनरिक पॉलिनो ने बताया, "एक क्षण सब ठीक था और दूसरे ही पल ज़मीन हिल गई. शुरुआत में लगा कि यह भूकंप है." पेरेज़ गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि उनके सैक्सोफोनिस्ट की मौत हो गई. पूर्व MLB खिलाड़ी ऑक्टेवियो डोटेल और विधायक ब्रे वर्गास भी इस हादसे में घायल हैं.

हादसे की होगी जांच

सरकार ने हादसे की पूरी जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल हादसे की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन ढांचे की मजबूती और आयोजकों की जिम्मेदारी पर सवाल उठने लगे हैं. डोमिनिकन समाज एक सांस्कृतिक उत्सव को इतनी भयावह त्रासदी में बदलता देख स्तब्ध है और अब न्याय व जवाबदेही की मांग ज़ोर पकड़ रही है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख