UIDAI की सख्त चेतावनी: 7 साल के बच्चों का Aadhaar अपडेट नहीं किया तो होगा डीएक्टिवेट, जानिए पूरी डिटेल
UIDAI ने चेतावनी दी है कि अगर 7 साल के बच्चों का Mandatory Biometric Update (MBU) नहीं कराया गया, तो उनका Aadhaar कार्ड डीएक्टिवेट हो सकता है. यह अपडेट बच्चों के फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो के लिए जरूरी है. UIDAI ने SMS अलर्ट भी भेजना शुरू किया है. 5 से 7 साल के बीच अपडेट फ्री है, जबकि 7 साल के बाद ₹100 का शुल्क लगेगा.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देशभर के माता-पिता के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है. यदि आपका बच्चा सात साल का हो गया है और आपने उसके आधार कार्ड का Mandatory Biometric Update (MBU) नहीं कराया है, तो सतर्क हो जाएं. UIDAI ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि निर्धारित समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो बच्चों का आधार कार्ड डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
आधार एक्ट 2016 के नियमों के मुताबिक, बच्चे के पांच साल का होते ही उसका पहला बायोमीट्रिक अपडेट अनिवार्य होता है. इसमें उसकी उंगलियों के निशान (fingerprints), आंखों की स्कैनिंग (iris scan) और फोटो को अपडेट किया जाता है, क्योंकि इस उम्र तक ये बायोमेट्रिक फीचर्स स्थिर हो जाते हैं. UIDAI का कहना है कि यह अपडेट समय पर करना बेहद जरूरी है, ताकि आधार डेटा सटीक और विश्वसनीय बना रहे.
प्राधिकरण ने बताया कि पांच से सात साल की उम्र के बीच यह प्रक्रिया फ्री ऑफ कॉस्ट है, लेकिन सात साल के बाद इसके लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके बावजूद UIDAI ने पाया है कि बड़ी संख्या में माता-पिता ने अब तक यह अपडेट नहीं कराया है. ऐसे में अब UIDAI ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नियमों का पालन न करने पर बच्चों का आधार नंबर अस्थायी रूप से निलंबित किया जा सकता है.
क्यों जरूरी है बायोमेट्रिक अपडेट?
आधार एक्ट 2016 के नियमों के अनुसार, बच्चों के Aadhaar कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट 5 साल की उम्र के बाद अनिवार्य है. इस प्रक्रिया में फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो अपडेट किए जाते हैं, क्योंकि इस उम्र में बच्चे के बायोमेट्रिक डिटेल स्थिर हो जाते हैं. अगर यह अपडेट 7 साल की उम्र तक नहीं किया गया तो UIDAI नियमों के मुताबिक Aadhaar डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
UIDAI का अलर्ट और SMS अभियान
UIDAI ने बताया कि बच्चों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भेजे जा रहे हैं ताकि माता-पिता समय रहते अपडेट करा सकें. UIDAI ने कहा, “समय पर MBU कराना जरूरी है ताकि Aadhaar डेटा सटीक और विश्वसनीय रहे. 7 साल की उम्र के बाद अपडेट न करने पर Aadhaar नंबर डीएक्टिवेट हो सकता है.”
कितना लगेगा खर्च?
अगर बच्चा 5 से 7 साल के बीच बायोमेट्रिक अपडेट कराता है, तो यह पूरी तरह फ्री है. 7 साल की उम्र के बाद ₹100 का शुल्क देना होगा.
कैसे कराएं अपडेट?
- नजदीकी Aadhaar सेवा केंद्र पर जाएं
- बच्चे का Aadhaar नंबर और आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर जाएं
- प्रक्रिया पूरी होने पर नया अपडेटेड Aadhaar जारी किया जाएगा