Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक ने कर दिया धुआं धुआं, जिंदा है या मारा गया हाफिज सईद और मसूद अजहर?
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के भारत ने POK स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले में आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर के मारे की आंशका जताई जा रही है. क्योंकि उनके कई सारे ठिकानों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से अभी को आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.;
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद ही अपना बदला ले लिया. सोशल मीडिया पर अटैक से बहुत से वीडियो सामने आए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब में स्थित बहावलपुर ट्रेनिंग सेंटर को उड़ा दिया है. सेंटर कुख्यात आतंकी मसूद अजहर ने बसाया था, जो कि संसद में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है.
क्या हमले में मारा गया अजहर?
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इंडियन आर्मी के हमले में मसूद अजहर मारा गया है, हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. आखिरी बार 2024 में उसे बहावलपुर में देखा गया था. मसूद अजहर बहावलपुर में मस्जिद में बैठा था. यही पर पाकिस्तानी सेना के जवान उससे मिलते थे. कई खुफिया एजेंसी के लोग उससे मिलने आते थे. भारतीय सेना ने उसी जगह पर हमला किया है, जहां मसूद रहता था.
हाफिज सईद के भी मारे जाने की आशंका
भारतीय सेना ने मसूद अजहर के ठिकाने के अलावा हाफिज सईद के भी माने जाने की आशंका जताई जा रही है. भारत ने मुरीदके में लश्कर के ठिकाने को ध्वस्त किया है. इस स्ट्राइक में लश्कर और जैश के कई टॉप कमांडर ढेर हुए हैं. हालांकि इस हमले में मसूद अजहर और हाफिज सईद के मारे जाने की जानकारी नहीं आई है. बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की डरी हुई सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. पाकिस्तान के पीएम ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भारत ने हम पर युद्ध थोप दिया. हमारे पास पलटवार का अधिकार है.
मसूद अज़हर के ठिकाने
- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत बहावलपुर यही उसका मुख्य हेडक्वार्टर रहा है.
- यहां Jaish-e-Mohammed का मदरसा और ट्रेनिंग कैंप मौजूद है, जिसे मरकज-ए-उस्मान-ओ-अली कहा जाता है.
- कोटली पाक अधिकृत कश्मीर (PoK)- यहां आतंकी लॉन्च पैड्स थे, जहां से भारत में घुसपैठ करवाई जाती थी.
- मज़फ्फराबाद और रावलकोट (PoK)- LAC के पास स्थित ये इलाके जैश के आतंकियों के अस्थायी ठिकाने रहे हैं.
- कराची और इस्लामाबाद- कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारत की एयर स्ट्राइक (Balakot) के बाद उसे यहां ISI की कस्टडी में शिफ्ट किया गया था.
हाफिज सईद के ठिकाने
- मुरिदके मारजाक ए- तायैबा नाम सेंटर है. यह लश्कर-ए-तैयबा का सबसे बड़ा ठिकाना और मुख्यालय था. यहां मस्जिद, मदरसे, अस्पताल और हथियारों के ट्रेनिंग कैंप शामिल हैं.
- लाहौर (पंजाब प्रांत)हाफिज सईद का आवास लाहौर में था, वहीं से वो राजनीतिक संगठन JuD भी संचालित करता रहा है.
- फैसलाबाद और गुजरांवाला- यहां आतंकी फंडिंग, रिक्रूटमेंट और ट्रेनिंग नेटवर्क फैला हुआ था.
- PoK में आतंकी लॉन्च पैड्स- अथमुक्कम, लीपा घाटी, नीलम घाटी यहां से आतंकियों को घुसपैठ के लिए भारत की ओर भेजा जाता था.