Begin typing your search...

Operation Sindoor में चली 300 KM दूर तक हमला करने वाली 'SCALP; आतंकियों के उड़ गए चीथड़े; जानें मिसाइल की खासियत

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमला का बदला पाकिस्तान से ले लिया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस ऑपरेश को राफेल और स्कैल्प मिसाइलों की मदद से अंजाम दिया गया. स्कैपल्प मिसाइल एक डीप-क्रूज मिसाइल है. जो कि हवा से जमीन पर घातक हमला करती है.

Operation Sindoor में चली 300 KM दूर तक हमला करने वाली SCALP; आतंकियों के उड़ गए चीथड़े; जानें मिसाइल की खासियत
X
( Image Source:  @BharatPatriot1 )

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में पाकिस्तान को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला. आतंकवादियों ने टूरिस्टों के धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी थी. अब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. देर रात पाक में 9 आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक की और सब कुछ खाक कर दिया.

ऑपरेशन सिंदूर को राफेल और स्कैल्प मिसाइलों की मदद से अंजाम दिया गया. भारत ने दिखा दिया कि अब वह किसी महिला के सिंदूर के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा. इस एयर स्ट्राइक से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजिल अब मिली है. आगे हम आपको बताएंगे कि स्कैल्प मिसाइल क्या है.

क्या है स्कैल्प मिसाइल?

  • राफेल और स्कैल्प मिसाइल की जोड़ी ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिया. कुछ ही पलों में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इसे फ्रांस की MBDA कंपनी ने विकसित किया है.
  • स्कैपल्प मिसाइल एक डीप-क्रूज मिसाइल है. जो कि हवा से जमीन पर घातक हमला करती है. यह दुश्मन के घर में घुसकर उसे ठोकने की क्षमता रखती है.
  • सब-सोनिक स्पीड (करीब 0.8 Mach) पर उड़ती है और जमीन के बेहद पास उड़कर रडार से बचती है.
  • यह लगभग 300 किलोमीटर दूर जाकर दुश्मन पर हमला करने की ताकत रखती है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्कैल्प ने अलग-अलग एयरफील्ड स्कैल्प मिसाइल लैस विमानों ने उड़ान भरी और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.
  • जानकारी के अनुसार, स्कैल्प 5 मीटर लंबी होती है और इसका व्यास 63 सेंटीमीटर का होता है. वजन की बात करें तो यह 1300 किलोग्राम भारी होती है. वहीं पेलोड 450 किलो होता है.
  • स्कैल्प अटैक वाली जगह पर यानी दुश्मन के ठिकानों पर 30 मीटर तक गड्ढे बना सकती है. इसी की मदद से भारत ने लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया है.
  • यह मिसाइल बेहद सटीक है और कंक्रीट या अंडरग्राउंड ठिकानों को भी तबाह कर सकती है.
  • स्कैल्प को यूके, फ्रांस और इटली समेत कई NATO देशों ने इसे अफगानिस्तान, सीरिया और लीबिया में यूज किया है.
  • 2020 में लद्दाख तनाव के दौरान जब राफेल विमानों को SCALP मिसाइल से लैस किया गया, तब भारत ने अपनी गहरी मार करने की क्षमता दुनिया को दिखा दी.
  • HAMMER मिसाइल की रेंज SCALP जितनी लंबी नहीं है, लेकिन उसकी सटीकता और लचीलापन उसे छोटे और चलते-फिरते लक्ष्यों को भी तबाह करने में सक्षम बनाता है.
ऑपरेशन सिंदूरएयर स्ट्राइकपाकिस्तानआतंकी हमला
अगला लेख