हमें उम्मीद है भारत-पाकिस्तान शांति बहाल... सऊदी अरब से लेकर ब्रिटेन तक ने सीजफायर सहमति का किया स्वागत
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के युद्ध को रोकने के लिए शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी. इस फैसले का दुनिया भर के देशों ने स्वागत किया है. इन देशों में सऊदी अरब, ब्रिटेन, जर्मनी और यूरोपियन यूनियन समेत अन्य देश शामिल हैं. जर्मनी ने कहा, बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अब दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए.;
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच का विवाद शनिवार (10 मई) को थमने की खबर सामने आई. दोनों देशों के बीच सैन्य संचालन महानिदेशकों के लेवल पर बातचीत के बाद हमला रोकने की सहमति बनी. इस बारे में अमेरिका ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जताई. इसी के साथ दोनों देशों की ओर से हमला अब नहीं किया जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मामले पर दुनिया भर के देशों की प्रतिक्रिया सामने आई और उन्होंने हमले न करने पर सहमति के फैसले का स्वागत किया. इन देशों में सऊदी अरब, ब्रिटेन, जर्मनी और यूरोपियन यूनियन समेत अन्य देश शामिल हैं. सोशल मीडिया के जरिए सभी देशों ने इस मामले पर बात रखी.
ब्रिटेन का बयान
भारत-पाक में सीजफायर पर बनी सहमति पर ब्रिटेन ने बयान दिया. उनके विदेश सचिव डेविड लैमी ने कहा, यह तनाव कम करने में मददगार होगा और ये सभी के भले के लिए है.
जर्मनी ने क्या कहा?
इस मामले पर जर्मनी ने कहा, बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अब दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए. यह तनाव कम करने के लिए अच्छा फैसला है. यह एक अहम कदम साबित होगा.
यूरोपियन यूनियन का पोस्ट
भारत-पाक के बीच सीजफायर पर बनी सहमति पर यूरोपियन यूनियन की ओर से भी रिएक्शन आया है. यूरोपीय संघ विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि काजा ने एक्स पोस्ट में लिखा, भारत और पाकिस्तान ने तनाव कम करने के लिए बहुत अहम कदम उठाया है. हमें इसका सम्मान करना चाहिए.
सऊदी अरब ने फैसले का किया स्वागत
सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान के इस फैसले का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम समझौते का वह स्वागत है करता है. ऐसी उम्मीद की जाती है कि दोनों ही देश शांति बहाल करेंगे.
नहीं सुधरने वाला पाकिस्तान?
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लगाने के लिए सीजफायर पर सहमति बनी. इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को बताया कि सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. सशस्त्र बल बॉर्डर पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का जवाब दिया जाएगा. बता दें कि सहमति के बाद ही पाकिस्तान ने एलओसी पर कई जगहों पर फायरिंग की. साथ ही कश्मीर से गुजरात तक ड्रोन हमले की कोशिश भी की.