Operation Sindoor: एयरस्ट्राइक ने ना-पाक आतंकियों को कर दिया जमींदोज, जानें क्या कह रही है दुनिया भर की मीडिया
रात के लगभग 1:30 बजे का समय था. अंधेरे आसमान में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स बिना कोई आवाज़ किए अपने मिशन पर निकल पड़े. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ एक जवाबी कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह भारत की नई रणनीति का प्रतीक था.;
6 मई की रात का सन्नाटा कुछ अलग ही था. रात के बीच जब देश की ज़्यादातर आबादी गहरी नींद में थी, तब भारत की सीमाओं पर कुछ असाधारण घट रहा था. पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन इस बार जवाब सिर्फ़ शब्दों में नहीं, कार्रवाई में था.
रात के लगभग 1:30 बजे का समय था. अंधेरे आसमान में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स बिना कोई आवाज़ किए अपने मिशन पर निकल पड़े. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ एक जवाबी कार्रवाई नहीं थी, बल्कि यह भारत की नई रणनीति का प्रतीक था.
9 आतंकी ठिकाने पर किया हमला
इस एयर स्ट्राइक का टारगेट पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छिपे 9 आतंकी ठिकाने थे. वह जगहें जहां हमलों की साज़िशें रची जाती थीं, जहां से आतंकियों को ट्रेनिंग और हथियार दिए जाते थे. भारतीय सेनाओं ने इन सभी ठिकानों को बेहद सटीकता के साथ निशाना बनाया. ऐसे में चलिए जानते हैं इस एयर स्ट्राइक पर वर्ल्ड मीडिया क्या कह रहा है.
सीएनएन ने क्या कहा?
अमेरिकी मीडिया चैनल CNN ने इस घटना पर खास रिपोर्ट जारी की. उन्होंने लिखा कि 'बुधवार को भारत और पाकिस्तान दोनों ने इस बात की पुष्टि की कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर मौजूद ठिकानों पर सैन्य हमले किए.' ये वही ठिकाने थे जो लंबे समय से आतंकवाद का गढ़ बने हुए थे.सीएनएन की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई का दावा किया और बताया कि उसने भारतीय वायुसेना के दो विमान मार गिराए. इस घटनाक्रम ने दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के बीच तनाव को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया.'
Al Jazeera की रिपोर्ट
कतर स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ चैनल Al Jazeera की रिपोर्ट में कहा गया कि 'नई दिल्ली ने घोषणा की है कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई स्थानों पर मिसाइलें दागी हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ जब भारत प्रशासित कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को दुख और गुस्से से भर दिया था. उस हमले में बेगुनाह जानें गईं और उसकी गूंज सीधे राजधानी दिल्ली तक पहुंची. नई दिल्ली ने साफ़ शब्दों में इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया, जबकि इस्लामाबाद ने हमेशा की तरह किसी भी संलिप्तता से इनकार कर दिया.
नागरिकों के खिलाफ नहीं
NBC न्यूज़ की रिपोर्ट ने इस ऑपरेशन के लिए कहा कि ' बुधवार देर रात भारत ने पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्र में कई जगहों पर मिसाइलों से हमला किया. पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से यह भी बताया गया कि इस हमले में एक मासूम बच्चे की जान गई और दो लोग घायल हो गए. भारत ने साफ़ किया कि उसके हमले आम नागरिकों के खिलाफ नहीं, बल्कि उन ढांचों पर थे जिन्हें आतंकवादी संगठनों ने अपनी गतिविधियों का अड्डा बना रखा था.
Arab न्यूज़ की हेडलाइन
सऊदी अरब के प्रमुख मीडिया पोर्टल Arab News ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि 'भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिनमें करीब तीन लोगों की जान गई.' इस पर पाकिस्तान ने दावा किया कि वह तेज़ी से जवाब दे रहा है और चेतावनी दी कि यह टकराव अब वर्षों में सबसे भयावह युद्ध का रूप ले सकता है.
तेहरान टाइम्स
तेहरान टाइम्स ईरान के प्रमुख मीडिया चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 'भारत ने पाकिस्तान में तथाकथित 'आतंकवादी बुनियादी ढांचे' को ढहा दिया है. भारत ने इस बात में कोई झिझक नहीं दिखाई कि यह कार्रवाई एक सीधा प्रतिशोध था. उन मासूमों के लिए जिनकी जान आतंक की क्रूर राजनीति ने निगल ली. आतंकवादी हमले के दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया'.
द न्यू यॉर्क टाइम्स
द न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि 'भारत ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान पर हमला किया है.यह हमला भारत प्रशासित कश्मीर में हुए उस आतंकवादी हमले के दो हफ्ते बाद किया गया है जिसमें दो दर्जन से अधिक नागरिक मारे गए थे.'