नेपाल में विरोध की अगुवाई करने वालों में शामिल आविष्कार राउत कौन? 'हिटलर' स्टाइल में उनका भाषण क्यों हो रहा वायरल
आविष्कार राउत ने मार्च में स्कूल के सालाना कार्यक्रम में तानाशाह हिटलर के अंदाज में भ्रष्टाचार व अन्य बुराइयों के खिलाफ भाषण दिया था. उनका वही भाषण Gen-Z प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब वह अपने भाषण की वजह से जेन Z आंदोलन के अगुवा बन गए हैं. नेपाल के युवा उन्हें एक प्रेरणादायी चेहरा मानकर चल रहे हैं.;
नेपाल में कुछ दिनों से जेनरेशन-Z के विरोध प्रदर्शन की वजह से सियासी संकट की स्थिति है. इस मामले को लेकर गृह मंत्री के बाद 9 सितंबर को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने अचानक इस्तीफा दे दिया, जिससे देश एक गहरे संवैधानिक संकट में आ गया. नेपाल के नेताओं का इस्तीफा ऐसे समय में आया, जब देश भर में युवाओं की अगुवाई वाला उग्र आंदोलन सत्ता-विरोधी तूफान में बदल चुका था. इस आंदोलन में कुछ युवा नेता उभरकर सामने आए हैं. इन्हीं में से एक युवा व छात्र आविष्कार राउत भी हैं, जिनका भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आविष्कार राउत को सोशल मीडिया में बड़ी संख्या में सर्च किया जा रहा है. ऐसा इसलिए कि वह नेपाल में सरकार विरोधी आंदोलन के हीरो बन गए हैं. उनका जो भाषण सोशल मीडिया पर वायरल है, वो मार्च 2025 में उनके स्कूल सालाना कार्यक्रम के दौरान दिया गया तूफानी भाषण है.
हिटलर स्टाइल में दिया था भ्रष्टाचार के खिलाफ स्पीच
अपने भाषण में उन्होंने नेपाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और राजनीतिक मुद्दों पर तीखी बात की और युवाओं में जागरूकता और परिवर्तन की प्रेरणा जगाई. हालांकि, उन्होंने आंदोलन की अगुवाई नहीं की है. इसके बावजूद उनका भाषण युवाओं में खूब गूंज रहा है.
इंटरनेट पर 'जय नेपाल' की धूम
दरअसल, आविष्कार राउत एक प्रेरणादायक वक्ता हैं, जिन्होंने अपनी युवा पीढ़ी में जागरूकता और जोश जगाने का काम किया है. मार्च में उन्होंने एडोल्फ हिटलर-शैली के साहसिक भाषण दिया था. खैर, अब वह लड़का काठमांडू में जेनरेशन Z के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है, जिसने देश के राजनीतिक ढांचे को हिलाकर रख दिया है. राउत के "जय नेपाल" भाषण ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में भाषण देते वक्त आविष्कार राउत को यह नहीं पता था कि छह महीने बाद यही एक बड़े विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन जाएगा, जिसमें न केवल कई लोग मारे गए बल्कि प्रधानमंत्री और कई प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों को अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा. इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें राउत को माइक पकड़े और नारे लगाते हुए सक्रिय रूप से भाग लेते हुए दिखाया गया. उसके ठीक पीछे युवा छात्रों का एक समूह दिखाई दे रहा था.
नेपाल में केपी शर्मा ओली सरकार के विरोध में जारी 'Gen-Z' द्वारा संचालित है. इस आंदोलन के नेतृत्वकर्ता सुदन गुरुंग हैं. वे एक DJ से सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता बने, उन्होंने सोशल मीडिया और रैलियों के माध्यम से युवाओं को अंदरूनी तौर पर जोड़ा और उन्हें एकजुट किया. इसलिए गुरुंग को आंदोलन का चेहरा माना जा रहा है.