मादुरो के पकड़े जाने पर वेनेजुएला में जश्न! अमेरिका को कहा Thanks, क्या राष्ट्रपति से परेशान थी जनता? देखें 5 Video

Nicolas Maduro Arrest: लैटिन अमेरिका के इतिहास की सबसे सनसनीखेज सैन्य कार्रवाइयों में से एक के तहत अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया है. वहीं मादुरो की गिरफ्तारी की अगली सुबह ही वेनेजुएला के लोग सड़कों पर जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. जिसके वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं.;

( Image Source:  X/ @_Postive_Vibes @nickshirleyy @TerroristHunte6 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Nicolas Maduro Arrest: लैटिन अमेरिका के इतिहास की सबसे सनसनीखेज सैन्य कार्रवाइयों में से एक के तहत अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा है कि दोनों को अमेरिका लाया जा रहा है, जहां वे अमेरिकी अदालत में मुकदमे का सामना करेंगे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस कार्रवाई के बाद वैश्विक राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां रूस और चीन जैसे देशों ने इस कदम पर असहजता जताई है, वहीं सोशल मीडिया पर वेनेजुएला के भीतर से ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें गिरफ्तारी के अगले दिन कुछ इलाकों में लोग जश्न मनाते दिख रहे हैं. इससे यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या देश की जनता मादुरो शासन से नाखुश थी.

सोशल मीडिया पर जश्न के वीडियो वायरल

अमेरिका सेना ने रात में कराकास पर एयर स्ट्राइक करके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लिया और फिर उनको अमेरिका ले गए. जैसे ही अगले दिन ये खबर पूरी दुनिया में फैली तो वेनेजुएला की जनता को सड़क पर जश्न मनाते हुए देखा गया. लोगों द्वारा जश्न मनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. हालांकि स्टेट मिरर इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

आधी रात का ऑपरेशन, फोर्ट टियुना बना निशाना

सीएनएन और अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, यह ऑपरेशन राजधानी कराकास के पास स्थित फोर्ट टियुना सैन्य अड्डे के भीतर मौजूद मादुरो के अत्यधिक सुरक्षित आवास पर अंजाम दिया गया. आधी रात के इस हमले में अमेरिकी बलों ने सीधे बेडरूम से मादुरो और उनकी पत्नी को बाहर निकाला. कार्रवाई के दौरान राजधानी और आसपास के इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिससे संकेत मिला कि सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया.

ट्रंप का सख्त संदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा, “मादुरो और उनकी पत्नी अमेरिकी न्याय की पूरी ताकत का सामना करेंगे. अब वे अमेरिकी धरती पर ट्रायल के लिए खड़े होंगे.” उन्होंने यह भी एलान किया कि अमेरिका फिलहाल वेनेजुएला का प्रशासन संभालेगा, जब तक वहां “सुरक्षित और व्यवस्थित सत्ता परिवर्तन” नहीं हो जाता.

तेल संसाधनों पर बड़ा बयान

ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल संसाधनों को लेकर भी बड़ा दावा किया. उनके मुताबिक, अमेरिकी तेल कंपनियां वहां निवेश करेंगी, अरबों डॉलर खर्च कर तेल इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करेंगी और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएंगी.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के लोगों को अमीर, स्वतंत्र और सुरक्षित बनाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने मादुरो को अवैध तानाशाह करार देते हुए उन पर बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क का सरगना होने का आरोप लगाया. ट्रंप के अनुसार, मादुरो के नेतृत्व में अमेरिका में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की आपूर्ति की गई.

Similar News