वेनेजुएला के निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर भारत ने तोड़ी चुप्पी, कहीं अमेरिका को न लग जाए मिर्ची; जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
India First Reaction Venezuela Attacks: वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर भारत ने अपनी पहली औपचारिक प्रतिक्रिया दी है. भारत सरकार ने इन घटनाक्रमों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी पक्षों से बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आह्वान किया है.
India First Reaction Venezuela Attacks: वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर भारत ने अपनी पहली औपचारिक प्रतिक्रिया दी है. भारत सरकार ने इन घटनाक्रमों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी पक्षों से बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आह्वान किया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
लैटिन अमेरिकी देशों की ओर से व्यापक निंदा के बीच भारत का यह बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और वेनेजुएला के आम नागरिकों की सुरक्षा और भलाई को सर्वोपरि मानता है.
विदेश मंत्रालय का आधिकारिक बयान
विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में हालिया घटनाओं को गहरी चिंता का विषय बताते हुए कहा कि भारत हालात पर लगातार निगरानी कर रहा है. बयान में कहा गया “भारत वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के प्रति अपना समर्थन दोहराता है. हम सभी संबंधित पक्षों से क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए संवाद के माध्यम से शांतिपूर्ण ढंग से मुद्दों का समाधान करने का आह्वान करते हैं.”
अमेरिकी कार्रवाई के बाद बढ़ा वैश्विक तनाव
अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला पर बमबारी और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो तथा उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बयान दिया कि राजनीतिक परिवर्तन होने तक वाशिंगटन दक्षिण अमेरिकी देश का प्रशासन संभालेगा. इस घोषणा के बाद क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर तनाव और बढ़ गया है.
भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर फोकस
विदेश मंत्रालय ने बताया कि काराकास स्थित भारतीय दूतावास वेनेजुएला में रह रहे भारतीय समुदाय के संपर्क में है और जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. भारत ने शनिवार को एक यात्रा परामर्श जारी करते हुए अपने नागरिकों से वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने को कहा है. साथ ही, वहां मौजूद भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, आवाजाही सीमित रखने और दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है. वेनेजुएला में फिलहाल करीब 50 अनिवासी भारतीय और 30 भारतीय मूल के लोग रह रहे हैं.





