Smallest Snake In The World: दुनिया का सबसे छोटा सांप! लंबाई इतनी कि एक सिक्के पर लिपट जाए

Smallest Snake In The World: दुनिया के सबसे छोटे सांप का नाम Barbados Threadsnake है. जब बच्चा सांप निकलता है, तो वह पहले से ही वयस्क सांप की आधी लंबाई का होता है, जो कि अनुपात में देखा जाए तो बहुत बड़ा है. यह इतना छोटा होता है कि मादा Barbados threadsnake एक बार में केवल एक ही अंडा देती है.;

( Image Source:  wikipedia )

Smallest Snake In The World: ना फुंफकार, ना फन, बस एक महीन सी रेखा जो ज़मीन के नीचे चुपचाप सरकती है. ये कोई कल्पना नहीं, बल्कि एक हकीकत है जिसे कहते हैं Barbados Threadsnake. यह दुनिया का सबसे छोटा सांप है, जो इतना नन्हा है कि आप उसे बिना ध्यान दिए खो भी सकते हैं.

हां, ये शायद एकमात्र ऐसा सांप है जिसे देखकर डर नहीं, बल्कि हैरानी और दुलार सा महसूस होता है. अगर आपको लगता है कि सारे सांप लंबे और डरावने होते हैं, तो यह नन्हा जीव आपकी सोच बदल सकता है.

किसने खोजा दुनिया का सबसे छोटा सांप?

इस बेहद दुर्लभ प्रजाति का वैज्ञानिक नाम है Tetracheilostoma carlae. अमेरिकी जीवविज्ञानी एस. ब्लेयर हेजेज ने 2008 में कैरिबियाई द्वीप बारबाडोस के एक छोटे से जंगल में इस सांप की खोज की थी. इसकी लंबाई मात्र 10 सेंटीमीटर (करीब 4 इंच) होती है, यानी एक पेंसिल से भी छोटी और मोटाई एक स्पेगेटी नूडल जितनी!

कहां रहता है ये नन्हा सांप?

यह सांप ज़मीन के अंदर रहता है और आमतौर पर दीमक और चींटियां खाता है. यह सांप Leptotyphlopidae नामक सांपों के उस परिवार से आता है जो बिलों में रहते हैं और खुदाई करना पसंद करते हैं.

एक बार में सिर्फ एक अंडा देती है मादा

इतना छोटा होने के कारण मादा Barbados threadsnake एक बार में केवल एक ही अंडा देती है. दिलचस्प बात ये है कि जब बच्चा सांप निकलता है, तो वह पहले से ही वयस्क सांप की आधी लंबाई का होता है, जो कि अनुपात में देखा जाए तो बहुत बड़ा है.

सिर्फ बारबाडोस के एक छोटे जंगल में ही पाया जाता है

अब तक की खोजों के अनुसार, यह सांप केवल बारबाडोस के पूर्वी हिस्से के एक छोटे से जंगल में ही पाया जाता है. अफसोस की बात यह है कि यह जंगल तेजी से मानव विकास के लिए साफ किया जा रहा है, जिसके चलते यह प्रजाति गंभीर रूप से संकटग्रस्त (Critically Endangered) की श्रेणी में आ चुकी है.

सांप का मतलब हमेशा डर नहीं!

अगली बार जब आप किसी सांप की कल्पना करें तो विशाल अजगर या फन फैलाए कोबरा के बारे में ही न सोचें. कैरिबियाई द्वीप की मिट्टी में कहीं, एक बेहद शर्मीला, नन्हा और सिक्के पर समा जाने वाला सांप भी चुपचाप अपनी जिंदगी जी रहा है, जो शायद आपके जूतों की लेस से भी छोटा हो!

Similar News