अमेरिका के उपराष्ट्रपति के घर पर पथराव, टूटी खिड़कियां; मचा हड़कंप- कहां थे JD Vance? आरोपी हिरासत में

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित आवास के पास देर रात सुरक्षा में सेंध और पथराव की घटना से हड़कंप मच गया. इस दौरान घर की कुछ खिड़कियां टूट गईं, लेकिन वेंस और उनका परिवार घर पर नहीं थे. यूएस सीक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर संदिग्ध को हिरासत में लिया. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई संकेत नहीं है कि आरोपी घर के अंदर घुसा. मामले की गहन जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.;

( Image Source:  @boiagentone- X )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Jan 2026 6:07 PM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित आवास के पास सुरक्षा में सेंध की आशंका ने हड़कंप मचा दिया है. देर रात संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस को तुरंत मौके पर तैनात किया गया. इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि मामले की जांच अभी जारी है.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त जेडी वेंस और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि संदिग्ध व्यक्ति उपराष्ट्रपति के घर के भीतर घुसने में सफल हुआ हो. हालांकि, घर की कुछ खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

ओहायो के सिनसिनाटी में स्थित है जेडी वेंस का आवास

यह सुरक्षा अलर्ट ओहायो के सिनसिनाटी शहर के ईस्ट वॉलनट हिल्स इलाके में स्थित जेडी वेंस के घर पर दर्ज किया गया. यह मकान विलियम हॉवर्ड टैफ्ट ड्राइव पर स्थित है. रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 12:15 बजे एक यूएस सीक्रेट सर्विस अधिकारी ने घर के पास एक व्यक्ति को “पूर्व दिशा की ओर भागते हुए” देखा, जिसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची सीक्रेट सर्विस और पुलिस, संदिग्ध गिरफ्तार

सूचना मिलते ही सिनसिनाटी पुलिस और सीक्रेट सर्विस की टीमें इलाके में पहुंचीं. कुछ ही देर में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने गिरफ्तारी की पुष्टि तो की है, लेकिन फिलहाल संदिग्ध की पहचान और उसके मकसद को सार्वजनिक नहीं किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, “ऐसा नहीं माना जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति उपराष्ट्रपति के घर के भीतर दाखिल हुआ हो.” वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह भी जांच की जा रही है कि क्या हमला सीधे जेडी वेंस या उनके परिवार को निशाना बनाकर किया गया था.

घर की खिड़कियों को नुकसान, कारण अभी स्पष्ट नहीं

घटना स्थल से सामने आई तस्वीरों में उपराष्ट्रपति के आवास की कुछ खिड़कियां टूटी हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह नुकसान कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ. सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस घटना के बाद सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और संदिग्ध से पूछताछ जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह सुरक्षा चूक थी या किसी साजिश का हिस्सा.

Similar News