क्या है SI? जो 1993 मुंबई ब्लास्ट से लेकर पहलगाम हमले तक में रहा शामिल- अब फिर से भारत के खिलाफ अटैक की रच रहा साजिश
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की गुप्त यूनिट ‘S1’ भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की मुख्य सूत्रधार मानी जा रही है. यह यूनिट 1993 के मुंबई धमाकों से लेकर पहलगाम में हालिया हमले तक की साजिशों में शामिल रही है. इस्लामाबाद स्थित ‘S1’ का संचालन पाकिस्तानी सेना के कर्नल द्वारा किया जाता है और इसे ड्रग मनी से फंडिंग मिलती है. पिछले 25 वर्षों से सक्रिय यह यूनिट जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों को प्रशिक्षण देकर भारत में आतंक फैलाती रही है.;
What is SI Unit: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की एक बेहद गुप्त यूनिट ‘S1’ पर भारत के खिलाफ दशकों से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया सूत्रों ने खुलासा किया है कि यह यूनिट 1993 के मुंबई बम धमाकों से लेकर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले तक की कई घटनाओं में शामिल रही है.
क्या है SI?
सूत्रों के मुताबिक, ‘S1’ का अर्थ है ‘Subversion 1’, यानी ‘विघटन अभियान 1’. यह यूनिट पाकिस्तान के भीतर से चलने वाली सर्वाधिक सक्रिय आतंकी संचालन शाखा मानी जाती है, जिसका उद्देश्य भारत में आतंकवाद फैलाना है.
पाकिस्तानी सेना के कर्नल के हाथ में होती है यूनिट की कमान
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस यूनिट की कमान पाकिस्तानी सेना के एक कर्नल के हाथ में होती है, जबकि उसके अधीन दो अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कोडनेम ‘गाजी-1’ और ‘गाजी-2’, सक्रिय आतंकी अभियानों की जिम्मेदारी संभालते हैं. यह यूनिट पूरी तरह से इस्लामाबाद से संचालित होती है और इसके अधिकांश वित्तीय लेन-देन ड्रग तस्करी से प्राप्त धन से होते हैं.
बम और IED बनाने में माहिर हैं ‘S1’ के सदस्य
खुफिया सूत्रों के अनुसार, ‘S1’ के सदस्य बम और IED (Improvised Explosive Devices) बनाने में माहिर हैं. वे विभिन्न प्रकार के छोटे हथियारों के संचालन में भी प्रशिक्षित होते हैं और उनके पास भारत के कई प्रमुख शहरों और संवेदनशील स्थलों के विस्तृत नक्शे मौजूद हैं. पिछले 25 वर्षों से सक्रिय यह यूनिट पाकिस्तान की आतंकी रणनीति का अहम हिस्सा रही है, लेकिन भारतीय एजेंसियों ने हाल के वर्षों में ही इसकी संपूर्ण गतिविधियों का खुलासा किया है. ‘S1’ का मुख्य लक्ष्य भारत में आतंकी हमले करवाना है और यह यूनिट जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है.
लंबी दाढ़ी रखते हैं ‘S1’ के ट्रेनर
सूत्रों ने यह भी बताया कि ‘S1’ के ट्रेनर अक्सर लंबी दाढ़ी रखते हैं और स्थानीय पारंपरिक कपड़े पहनते हैं, ताकि वे आम आतंकियों के बीच घुलमिलकर पहचान से बच सकें. यहां तक कि कई आतंकी संगठनों के सदस्यों को यह पता तक नहीं होता कि उन्हें प्रशिक्षित करने वाले लोग वास्तव में ISI की ‘S1’ यूनिट से हैं.
इस गुप्त संगठन ने पिछले दो दशकों में हजारों आतंकियों को प्रशिक्षण दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में होने वाले कई सीमा पार आतंकी हमलों की जड़ें इसी नेटवर्क से जुड़ी हैं.