Begin typing your search...

अमेरिका में हवाई संकट गहराया: 40 एयरपोर्ट्स पर 4% फ्लाइट कट, 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द- Shutdown के असर से बढ़ी मुश्किलें

अमेरिका में सरकारी शटडाउन के चलते FAA ने 40 हवाई अड्डों पर 4% उड़ानों की कटौती का आदेश दिया है. इसके चलते शुक्रवार सुबह तक 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. अगले हफ्ते तक यह कटौती 10% तक बढ़ सकती है. एयरलाइंस ने यात्रियों को पूरा रिफंड देने की घोषणा की है, जबकि FAA ने चेतावनी दी है कि शटडाउन जारी रहने पर रोजाना 4,000 उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

अमेरिका में हवाई संकट गहराया: 40 एयरपोर्ट्स पर 4% फ्लाइट कट, 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द- Shutdown के असर से बढ़ी मुश्किलें
X
( Image Source:  Sora_ AI )

US flight cancellations: अमेरिका में सरकारी शटडाउन (Government Shutdown) के बीच हवाई यात्रा पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह तक देशभर में 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं, जो एक दिन पहले की तुलना में चार गुना अधिक हैं. यह स्थिति तब आई है जब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने देश के 40 प्रमुख हवाई अड्डों, जिनमें न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और सैन डिएगो शामिल हैं, पर 4 प्रतिशत फ्लाइट कट लागू करने का आदेश दिया है.

FAA का यह आदेश शुक्रवार से लागू हो गया है और यदि शटडाउन जारी रहता है, तो अगले हफ्ते यह कट 10 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट ऑपरेशंस पहले से ही प्रभावित हैं और एयरलाइनों ने संभावित अव्यवस्था से बचने के लिए सैकड़ों उड़ानें पहले ही रद्द कर दीं हैं.

FAA और ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी की ओर से क्या कहा गया?

अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी (Sean Duffy) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह कदम उड़ानों में अस्थायी कटौती लाएगा, लेकिन हम एयरलाइनों के साथ मिलकर इसे व्यवस्थित तरीके से लागू करेंगे.” FAA ने चेतावनी दी है कि अगर शटडाउन जल्द खत्म नहीं होता, तो हर दिन करीब 4,000 उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि कई एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर स्टाफ की अनुपस्थिति से जूझ रहे हैं.

कहां-कहां और कैसे लागू होंगे ये कट्स?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने एयरलाइंस को बताया है कि ये कटौती मुख्य रूप से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच लागू की जाएगी. प्रारंभिक चरण में 4% उड़ानों में कमी की जाएगी, जो अगले सप्ताह तक 10% तक बढ़ाई जा सकती है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इस नियम से फिलहाल छूट दी गई है.

इसके अलावा, जेफरीज एनालिस्ट शीला कह्याओग्लू (Sheila Kahyaoglu) के अनुसार, अमेरिका की चार बड़ी एयरलाइंस- American Airlines, Delta, United और Southwest, जो देश के सबसे बड़े हब्स पर सबसे ज्यादा उड़ानें संचालित करती हैं, वे नवंबर और दिसंबर में सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी.

रद्द उड़ानों पर क्या मिलेगा रिफंड?

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार, शुक्रवार सुबह 4:30 बजे तक 800 उड़ानें रद्द की जा चुकी थीं, जबकि गुरुवार को यह संख्या केवल 201 थी. एयरलाइनों ने कहा है कि जिन यात्रियों की फ्लाइट्स रद्द हुई हैं, उन्हें पूरा रिफंड (Full Refund) दिया जाएगा.

शटडाउन का असर और आगे क्या हो सकता है?

यदि सरकारी शटडाउन जल्द खत्म नहीं हुआ, तो हवाई ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर भारी दबाव बढ़ सकता है. FAA अधिकारियों के मुताबिक, कंट्रोल टावरों में स्टाफ की कमी से सुरक्षा और समयबद्धता दोनों पर खतरा बढ़ जाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो थैंक्सगिविंग ट्रैवल सीजन के दौरान यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख