बांग्लादेश से भारत पर हमला करना चाहता था हाफिज सईद, लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह के खुलासे से बवाल
Pakistan News: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह ने दावा किया कि हाफिज सईद बांग्लादेश से भारत पर हमला करना चाहता था. सैफुल्लाह का एक वीडियो सामने आया है, जो कि 30 अक्टूबर को पाकिस्तान के खैरपुर तमीवाली का बताया जा रहा है.
Hafiz Saeed: पाकिस्तान अपने आप को कितना ही सही बता ले, उसका सच क्या है ये पुरी दुनिया जानती है. वह हमेशा भारत पर हमला करने की फिराक में रहता है. अक्सर भारत-पाक बॉर्डर पर घुसपैठिए भी पकड़े जाते हैं. अब लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह ने हाफिज सईद की एक नापाक हरकत के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है.
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफुल्लाह ने एक रैली में भारत पर हमले की प्लानिंग का खुलासा किया है. एक वीडियो में वह कहता नजर आया कि हाफिज सईद अब बांग्लादेश के रास्ते भारत पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहा है.
भारत पर हमले की तैयारी
सैफुल्लाह का एक वीडियो सामने आया है, जो कि 30 अक्टूबर को पाकिस्तान के खैरपुर तमीवाली का बताया जा रहा है. वहां पर रैली हो रही थी, जिसमें उसने सईद के पोल खोल कर रख दी. यह साफ दिखाता है कि पाकिस्तान आतंकियों को पालना नहीं छोड़ने वाला है.
क्या है मामला?
वायरल वीडियो में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह सैफ दावा करते दिखाई दिया कि हाफिज़ सईद भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगा हुआ है और वह बांग्लादेश के रास्ते हमला करने की तैयारी कर रहा है. सैफुल्लाह ने आगे कहा कि पूर्वी पाकिस्तान, यानी आज के बांग्लादेश में मौजूद उसके समर्थक सक्रिय हैं और भारत को जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं.
सैफुल्लाह ने यह भी दावा किया कि उसके एक साथी को बांग्लादेश भेजा गया है, जहां वह स्थानीय युवाओं को जिहाद के नाम पर भड़का रहा है. साथ ही उन्हें हथियारबंद गतिविधियों की ट्रेनिंग दे रहा है. उसका कहना है कि बांग्लादेश धीरे-धीरे ऐसी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है और भविष्य में भारत के खिलाफ साजिशों को अंजाम देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर क्या बोला सैफुल्लाह?
सैफुल्लाह ने रैली में भारत-पाकिस्तान युद्ध का भी जिक्र किया. उसने अपने भाषण में कहा कि जमात‑उद‑दावा (JuD) और उसके सहयोगियों ने बांग्लादेश में सक्रिय युवाओं को “जिहाद” के नाम पर तैयार किया है. इसके लिए वहां एक तरह से लॉन्चपैड तैयार किया गया है, जिसका उपयोग भारत के खिलाफ साजिशों में किया जा सकता है.
साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की ओर भी धन्यवाद देते हुए कहा कि 9–10 मई की रात के बाद पाकिस्तान ने ‘जवाब’ दिया है और अमेरिका और बांग्लादेश कथित तौर पर पाकिस्तान के करीब आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा और विदेश नीति के लिहाज से कई सवाल उठे हैं.





