Begin typing your search...

बिलावल ने पाकिस्तान को किया बेइज़्ज़त! क्या भारत को सौंपे जाएंगे हाफिज सईद और मसूद अजहर? पाक में मचा बवाल

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अल जज़ीरा को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत के साथ सहयोग होने पर हाफिज सईद और मसूद अज़हर को प्रत्यर्पित किया जा सकता है. उनके इस बयान पर हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद भड़क गए और कहा कि बिलावल ने पाकिस्तान की वैश्विक बेइज्जती कराई है. इस बयान से पाकिस्तान की आतंकी नीति पर फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं.

बिलावल ने पाकिस्तान को किया बेइज़्ज़त! क्या भारत को सौंपे जाएंगे हाफिज सईद और मसूद अजहर? पाक में मचा बवाल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 6 July 2025 10:27 PM

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने एक विवादास्पद बयान में कहा है कि यदि भारत सहयोग की इच्छा दिखाए, तो पाकिस्तान आतंकियों को सौंपने पर विचार कर सकता है. बिलावल ने कहा कि 'हाफिज सईद' और 'मसूद अजहर/ जैसे आतंकियों को भारत को सौंपा जाना पाकिस्तान के ‘कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेज़र’ यानी विश्वास निर्माण कदम के तहत संभव है. हालांकि, उनके इस बयान पर जमकर विवाद खड़ा हो गया है और खुद हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने इसे “पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती” करार दिया है.

बिलावल भुट्टो बोले: भारत सहयोग करे तो पाकिस्तान तैयार

क़तर स्थित अल जज़ीरा चैनल को दिए इंटरव्यू में बिलावल ने कहा कि अगर भारत समग्र वार्ता की ओर बढ़ता है और आतंकवाद पर बातचीत करता है, तो पाकिस्तान को हाफिज सईद या मसूद अजहर जैसे लोगों को सौंपने में कोई आपत्ति नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इन मामलों में पाकिस्तान की अदालतों में केस चल रहे हैं, लेकिन भारत की ओर से आवश्यक साक्ष्य न मिलने से कार्रवाई अटक गई है.

मसूद अजहर ‘अफगानिस्तान में’, हाफिज सईद जेल में: बिलावल

बिलावल ने दावा किया कि, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है कि हाफिज सईद आज़ाद घूम रहा है। वह पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है. उन्होंने यह भी कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान में नहीं बल्कि अफगानिस्तान में है और यदि भारत पुख्ता जानकारी साझा करता है, तो पाकिस्तान उसे पकड़ने के लिए तैयार है.

“नई नार्मल” नहीं चलेंगे: भारत पर भड़के बिलावल

पूर्व विदेश मंत्री ने भारत के आतंक के खिलाफ सख्त रुख को “नई नार्मल” बताते हुए उसे अनुचित करार दिया. उन्होंने कहा कि इससे न पाकिस्तान को फायदा है, न ही भारत को. हाफिज सईद के बेटे और वैश्विक आतंकी घोषित तल्हा सईद ने बिलावल पर तीखा हमला करते हुए कहा, ऐसे बयान देकर उन्होंने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को धूमिल किया है. उन्होंने कहा कि हाफिज सईद को भारत को सौंपने का सवाल ही नहीं उठता और उनका परिवार इसका पुरजोर विरोध करेगा.

पाकिस्तान
अगला लेख