रावलपिंडी से लेकर कराची तक, पाकिस्तान के कई शहर तबाह, देखें दहशत के पांच VIDEO

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कराची, लाहौर और रावलपिंडी शहर धुंए में तब्दील हो गया है, जहां कहा जा रहा है कि भारत ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान में दहशत मचा दी है. इस तबाही के मंजर के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 May 2025 5:08 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर भारत का पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर और गमले के साथ दिया. इस एक्शन ने एक बार फिर पाक को बता दिया है कि अब उनसे टकराने का मतलब सीधा मौत है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद कराची, लाहौर और रावलपिंडी शहर की नींदें उड़ गई हैं. शायद अब पाकिस्तान को पहली बार समझ आया कि शब्दों से नहीं, अब जवाब बमों की गूंज से मिलेगा.

जिन शहरों में कभी छिपकर वार करने की प्लानिंग की जाती थीं, आज वहीं की दीवारें खामोशी से कांप रही हैं. बदले की धमकियों के बीच पाकिस्तानी हुकूमत खुद ही अपनी सुरक्षा कर ले उतना ही काफी है. चलिए एक नजर डालते हैं रावलपिंडी से लेकर कराची तक दहशत के वीडियो. 

लाहौर में तीन धमाके

पाकिस्तान के पंजाब के सबसे बड़े शहर लाहौर आज सुबह दहल गया, जब आज सुबह वाल्टन रोड पर तीन धमाके हुए. लाहौर की सड़कों पर दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है, जहां लोग अपने घरों से बाहर निकलकर डर के मारे सड़कों पर जमा हो गए. लगातार तीन धमाके के चलते शहर में आसमान में धुएं के बादल छा गए.

कराची लाइन में धुंआ-धुंआ

लाहौर के बाद कराची में भी कई बम धमाके हुए हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कैसे लोग सड़कों पर आ गए हैं. लोगों के बीच अफरा तफरी मची है. इस वीडियो में जलता पाकिस्तान साफ नजर आ रहा है. आग की लपटों से कराची धुंधा-धुआं हो गया है. इस वीडियो में अचानक से ब्लास्ट होता है, जिससे रोड़ पर मौजूद लोग तिरत-बितर होने लगते हैं.

स्टेडियम भी नहीं बख्शा

इतना ही नहीं रावलपिंडी स्टेडियम में ड्रोन से हमला किया गया है, जिसे काफी नुकसान हुआ है. इसी कारण से पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे सभी मैच कराची में ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

अस्पताल में ब्लॉस्ट

पाकिस्तान के रावलपिंडी में शहर के सैन्य अस्पताल में बड़ा धमाका हुआ, जहां पाकिस्तानी सेना जिहादी आतंकवादी मसूद अजहर को मरीज के तौर पर रख रही थी.

Similar News