पलक झपकते ही गायब! 500 kmph की रफ्तार वाली जापानी ट्रेन ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, पत्रकार का रिएक्शन वायरल

सोशल मीडिया पर जापान की मैगलेव ट्रेन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेन की रफ्तार लगभग 500 kmph बताई जा रही है. जैसे ट्रेन गुजरती है तो पत्रकार उसकी स्पीड देखकर हैरान रह जाती है, जिसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा.;

( Image Source:  X/ @TuiteroSismico )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

जापान की बुलेट ट्रेनें हमेशा से तेज गति रेल के क्षेत्र में मानक रही हैं. अपनी तेज गति, समयबद्धता और छह दशकों में शून्य घातक दुर्घटनाओं के कारण यह दुनिया में मशहूर है. अब जापान अपनी अगली पीढ़ी की मैगलेव ट्रेन के साथ इतिहास रचने जा रहा है, जिसकी गति और स्थिरता ने लोगों को हैरान कर दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक जापानी पत्रकार ने पहली बार मैगलेव ट्रेन को चलते हुए देखा. ट्रेन लगभग 310 मील प्रति घंटे (लगभग 500 किमी/घंटे) की रफ्तार से गुजरती है, लेकिन बिना किसी खड़खड़ाहट या गड़गड़ाहट के बिलकुल शांत और स्थिर दिखाई दे रही थी.

ट्रेन की स्पीड देख पत्रकार का का रिएक्शन वायरल

रिपोर्टर ने वीडियो में ट्रेन को इतनी तेजी से गुजरते हुए देखा कि उसे देखने में मुश्किल हो रही थी. ट्रेन की गति और स्थिरता ने उन्हें हैरान कर दिया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने पत्रकार के रिएक्शन अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "अगर आप पलक झपकाएंगे तो शायद इसे मिस कर देंगे" दूसरे ने लिखा, "यह बिल्कुल मेरी सैलरी की तरह है, जब वह मेरे अकाउंट में आती है और फिर अचानक गायब हो जाती है."

मैगलेव ट्रेन की तकनीक और परियोजना

यह अतिचालक चुंबकीय ट्रेन सेंट्रल जापान रेलवे कंपनी (जेआर सेंट्रल) और रेलवे टेक्निकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से विकसित की गई है. यह ट्रेन चुंबकीय बल के सहारे ट्रैक पर तैरती है, जिससे अत्यधिक गति और पूर्ण स्थिरता संभव होती है.

ब्लू न्यूज के अनुसार, यह परीक्षण महत्वाकांक्षी चूओ शिंकांसेन परियोजना के तहत किया जा रहा है. परियोजना का उद्देश्य टोक्यो और ओसाका को जोड़ना है. पूरा होने पर यह दुनिया की सबसे तेज यात्री ट्रेन साबित होगी, जिसकी अधिकतम गति 500 किमी/घंटे होगी.

Similar News