Begin typing your search...

Payal Gaming के वायरल ‘Dubai MMS Leak’ की क्या है सच्चाई? यूजर्स कमेंट में मांग रहे लिंक

सोशल मीडिया पर Payal Gaming के नाम से जुड़ा ‘Dubai MMS Leak’ तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह झूठा निकला. कोई भी असली या वेरिफाइड वीडियो मौजूद नहीं है और शेयर किए जा रहे लिंक फिशिंग व स्पैम साइट्स तक ले जाते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह AI डीपफेक और क्लिकबेट के जरिए पायल धरे को बदनाम करने की कोशिश है. यूजर्स को अनवेरिफाइड कंटेंट से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

Payal Gaming के वायरल ‘Dubai MMS Leak’ की क्या है सच्चाई? यूजर्स कमेंट में मांग रहे लिंक
X
( Image Source:  X/YadavAnviRoyal & factt110 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 17 Dec 2025 9:00 AM IST

सोशल मीडिया पर किसी का नाम ट्रेंड करना आज जितना आसान है, उतना ही खतरनाक भी. एक वायरल चेहरा कब अफवाहों का शिकार बन जाए, यह कोई नहीं जानता. भारत की जानी-मानी गेमर और कंटेंट क्रिएटर Payal Gaming के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब अचानक उनके नाम के साथ “Dubai MMS Leak” जैसे शब्द जोड़े जाने लगे.

कमेंट सेक्शन में “लिंक दो”, “वीडियो कहां है” जैसे सवालों की बाढ़ आ गई, जबकि असल सवाल यह है कि क्या ऐसा कोई वीडियो वाकई मौजूद है? फैक्ट चेक में जो सामने आया, वह न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि सोशल मीडिया की जहरीली मानसिकता को भी उजागर करता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कौन हैं Payal Dhare उर्फ Payal Gaming?

पायल धरे भारत की सबसे लोकप्रिय महिला गेमर्स में से एक हैं. छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाली पायल ने 2019 में यूट्यूब पर PUBG और बाद में BGMI स्ट्रीमिंग से पहचान बनाई. S8UL Esports से जुड़ने के बाद वह देश की टॉप स्ट्रीमर्स में गिनी जाने लगीं और कई बार “Best Female Gamer” जैसे खिताब जीत चुकी हैं.

गेमिंग से ब्रांड वैल्यू तक का सफर

पायल की लोकप्रियता सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं रही. वह Samsung, OnePlus, AMD, MSI और iQOO जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और 2024 में उन्हें “Mobile Streamer of the Year” भी बताया गया. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके काम की सराहना कर चुके हैं.

Champions Trophy 2025 से मिली नई पहचान

Dubai में हुई Champions Trophy 2025 के दौरान जब पायल स्टेडियम में नजर आईं, तो वह गेमिंग कम्युनिटी से बाहर भी चर्चा का विषय बन गईं. क्रिकेट फैंस के बीच उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए और यहीं से उनकी पहचान एक बड़े, नॉन-गेमिंग ऑडियंस तक पहुंच गई.

क्या हैं ‘Dubai MMS Leak’ के दावे?

इसी लोकप्रियता के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पायल धरे से जुड़ा “1 मिनट 20 सेकेंड का MMS वीडियो” दुबई से लीक हुआ है. X, Telegram और Instagram पर भड़काऊ कैप्शन और संदिग्ध लिंक शेयर किए गए, जिनका मकसद सिर्फ क्लिक और सनसनी फैलाना था.

फैक्ट चेक में क्या निकला सच?

जांच में साफ हुआ कि पायल धरे से जुड़ा कोई भी असली या वेरिफाइड MMS वीडियो मौजूद नहीं है. जो लिंक शेयर किए जा रहे हैं, वे फिशिंग, स्पैम या पूरी तरह असंबंधित वेबसाइट्स पर ले जाते हैं. कुछ वीडियो और तस्वीरें AI से बनाई गई डीपफेक हैं, जिन्हें जानबूझकर पायल के नाम से जोड़ा गया.

पहले भी हो चुकी है ऐसी बदनामी

यह पहला मौका नहीं है जब पायल धरे को ऐसे फर्जी MMS दावों से जोड़ा गया हो. इससे पहले भी उनके नाम पर इसी तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं, जिन्हें पूरी तरह झूठा साबित किया गया. इस बार भी पायल ने किसी भी तरह की घटना की पुष्टि नहीं की है.

AI, डीपफेक और क्लिकबेट का इस्तेमाल

“Payal Gaming Dubai MMS Leak” से जुड़ा दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है. यह एक सोची-समझी ऑनलाइन बदनाम करने की कोशिश है, जिसमें AI, डीपफेक और क्लिकबेट का इस्तेमाल किया गया. एक्सपर्ट्स की सलाह है कि ऐसे अनवेरिफाइड दावों को न शेयर करें, संदिग्ध लिंक से दूर रहें और भरोसेमंद स्रोतों पर ही जानकारी के लिए निर्भर करें. सोशल मीडिया पर सनसनी नहीं, सच सबसे जरूरी है.

Viral Videoवायरल
अगला लेख