कौन है ईरानी सिंगर पारस्तो अहमदी, बिना हिजाब किया परफॉर्म; अब होगी कानूनी कार्रवाई

ईरान की एक सिंगर ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें वह बिना हिजाब के गाना गाते हुए नजर आई. वहीं अब इसे लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी नियम का उल्लंघन किया है.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 14 Dec 2024 8:44 PM IST

ईरानी सिंगर ने एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब ड्रेस कोड न पहनने के नियम को तोड़ा है. इसे लेकर अब उनके खिलाफ एक्शन की तैयारी हो रही है. बिना हिजाब पहने कॉन्सर्ट में परफॉर्म करना उनके लिए भारी पड़ गया. इस पर अदालत की ओर से सिंगर पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है.

इस पर अदालत ने कहा कि ईरानी सिंगर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इस मामले को धार्मिक मानकों और कानून का उल्लंघन बताया गया है. वहीं यह मामला उस समय सामने आया जब सिंगर परस्तू अहमदी ने बुधवार को देर रात अपने यूट्यूब चैनल पर कॉन्सर्ट स्ट्रिम किया था. इसमें वो बिना स्कार्फ बांधे दिखाई दी और एक लंबी काली ड्रेस में दिखाई दी.

ईरान में ही शूट किया गया सॉन्ग

जानकारी के अनुसार इस सॉन्ग को ईरान में बिना ऑडियंस के ही आयोजित किया गया खा. इसमें सिंगर और उनके साथ चार बैकिंग क्रू ने पारंपरिक कारवांसेराई परिसर के मैदान में एक मंच के बाहर परफॉर्म किया था. वहीं इस कॉनसर्ट के शुरू होने से पहले उन्होंने यूट्यूब पर एक मैसेज देते हुए कहा कि 'मैं परस्त हूं वो लड़की जो चुप नहीं रह सकती और अपने देश के लिए गाना बंद करने से इनकार करती है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि मेरी आवाज इस इमैजनरी कॉनसर्ट में सुने और एक स्वतंत्र और सुंदर राष्ट्र का सपना देखें.

नहीं है गाना गाने की अनुमति

इस बीच, ईरानी न्यायपालिका की मिजान ऑनलाइन समाचार वेबसाइट ने कहा कि न्यायपालिका ने हस्तक्षेप किया है और उचित कार्रवाई की है, गायिका और उसके प्रोडक्शन स्टाफ के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज किया है. दरअसल साल 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद लागू किए गए नियम के अनुसार ईरानी महिलाएं को पब्लिक प्लेस पर अपने बाल ढकने होते हैं. इसी के साथ उन्हें पब्लिक प्लेस पर गाना गाने की अनुमति नहीं है. वहीं इन कानूनों के बाद एक नया कानून पेश किया गया था. जिसे शुक्रवार लागू किया जाना था. लेकिन उससे पहले ही अहमदी के संगीत कार्यक्रम की स्ट्रीमिंग हुई. वहीं इस पर दोषी पाए जाने वाली महिलाओं को मौत की सजा का भी सामना करना पड़ सकता है.

हिजाब को लेकर लाया गया नया कानून

इस्लाम धर्म में हिजाब पहनने को लेकर नियम है. इसका पालन कई देशों में होता है, तो कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इसकी अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने इन नियम को सख्त कर दिया है. उसमें ईरान भी शामिल है. हाल ही में ईरान में हिजाब पर नया कानून लाया गया था. जो शुक्रवार से ही प्रभावी हो चुका था. इस कानून के तहत लाखों महिलाओं को काफी मुश्किलों हो सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी हिजाब न पहनने वाली महिलाओं को कड़ी सजा दी जाएगी. इसमें सजा-ए-मौत का भी प्रावधान है.

Similar News