अमेरिका के पड़ोस में नेपाल जैसे हालात, GenZ उतरा सड़कों पर - बवाल के 5 वीडियो

नेपाल के बाद अब अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में भ्रष्टाचार और हिंसक अपराधों में मिल रही छूट को लेकर GenZ जमकर बवाल काट रहे हैं. प्रदर्शन के काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.;

( Image Source:  X/kaankit )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

GenZ Protest In Mexico: बीते कुछ समय पहले नेपाल में सरकार के खिलाफ GenZ ने प्रोटेस्ट करते हुए खूब बवाल काटा था, इतना ही नहीं GenZ नेपाल सरकार को भी उखाड़ फेंका था. ये मामला अभी तक लोग भूल भी नहीं पाए थे कि अब अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में GenZ मौजूदा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. भ्रष्टाचार को लेकर इन दिनों मेक्सिको में GenZ खूब बवाल काट रहे हैं.

दरअसल मेयर की हत्या के बाद सुरक्षा की कमी को लेकर GenZ का गुस्सा उफान पर है. वहीं पुलिस प्रशासन भी जमकर GenZ का सामना करक रहा है. मेक्सिको प्रोटेस्ट के वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. लगातार अलग-अलग वीडियो सामने निकलकर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोटेस्ट के वीडियो

मेक्सिको में GenZ का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस भी GenZ को रोकने में नाकामयाब हो रही है. प्रोटेस्ट में GenZ पुलिस प्रशासन पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

क्या है GenZ की मांग?

दरअसल मेक्सिको के GenZ देश में भ्रष्टाचार और हिंसक अपराधों में मिल रही छूट से नाराज हैं. जिसको लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रोटेस्ट में युवा से लेकर मध्यम वर्ग और बुजुर्ग भी शामिल हैं, जो अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

क्या GenZ को भड़का रहा है विपक्ष?

हाल ही में मेक्सिको में कुछ हाई प्रोफाइल लोगों की हत्या हुई है, जिसके बाद जनता में राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला.

दूसरी तरफ राष्ट्रपति क्लाउडिया ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल GenZ को भड़काने का काम कर रहे हैं. और सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन को खूब बढ़ा चढ़ाकर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों के हाथ में देखा जा रहा 'लूफी' की पहचान वाला प्रतीक

इस प्रदर्शन में GenZ अपने हाथों में जापानी कॉमिक्स 'वन पीस' के केरेक्टर 'लूफी' को अपना प्रतीक बनाकर हाथ में खोपड़ी वाली टोपी का निशान दिखा रहे हैं.

GenZ का मानना है कि लूफी जगह-जगह जाकर भ्रष्टचार के खिलाफ आवाज उठाकर जनता को तानाशाह शासकों से आजादी दिलाते थे.

Similar News