Begin typing your search...

सऊदी अरब में बड़ा हादसा, मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई; 42 भारतीयों की हुई मौत | Video

सऊदी अरब में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराकर जल गई. इस हादसे में 42 भारतीयों की जलकर मौत हो गई.

सऊदी अरब में बड़ा हादसा, मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई; 42 भारतीयों की हुई मौत | Video
X
( Image Source:  X/NehaJournalist5 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 17 Nov 2025 11:09 AM IST

सऊदी अरब में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जब उमरा यात्रियों को लेकर जा रही एक बस की टक्कर डीज़ल टैंकर से हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में तुरंत आग भड़क गई और देखते ही देखते लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भयावह दुर्घटना में 42 लोगों की मौत हो गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, मृतकों में ज्यादातर भारतीय हैं और उनमें भी अधिक संख्या हैदराबाद के लोगों की बताई जा रही है.

तेलंगाना सरकार ने हादसे पर तत्काल गंभीरता दिखाते हुए कहा है कि राज्य प्रशासन लगातार रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली स्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास के साथ तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान, दस्तावेजी औपचारिकताओं और परिजनों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करें.

राज्य सरकार प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) और सऊदी दूतावास के साथ समन्वय कर रही है। तेलंगाना सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां जानकारी चाहने वाले रिश्तेदारों के लिए हेल्पलाइन 79979 59754 और 99129 19545 उपलब्ध हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया पोस्ट

हादसे पर शोक जताते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके लिखा "सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे पर जताया दुख

इस हादसे पर दुख जताते हुए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा "मैं केंद्र सरकार, विशेषकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि वे शवों को भारत वापस लाएं और यदि कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित चिकित्सा उपचार मिले।"

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख