निशाने पर influencers! मेक्सिको के बाद कोलंबिया में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मारी गोली, डिलीवरी मैन बनकर आया था कातिल
Colombian Influencer: कोलंबिया के कुकुटा शहर में दिन-दहाड़े एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मारिया जोस की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी नकली डिलीवरीमैन बनकर आए और मारिया को निशाना बनाया. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;
Colombian Influencer: कोलंबिया के कुकुटा शहर में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मारिया जोस एस्टुपिनान सांचेज (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हैरानी की बात है कि हमलावर निकली डिलीवरीमैन बनकर आए थे और उन्हें निशाना बनाया. 15 मई को दोपहर 1 बजे के आसपास आरोपियों ने उन्हें एक नकली उपहार देने के बहाने घर के बाहर बुलाया और करीब से गोली चला दी.
जानकारी के अनुसार, मारिया जोस पर हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें हमलावर को काले रंग की टोपी, जैकेट, जींस और बैकपैक पहने हुए देखा गया, जो गोली चलाने के बाद मौके से भागते देखा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मारिया को तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मौत पहले ही हो गई.
बॉयफ्रेंड पर शक
घटना से एक दिन पहले मारिया ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया और मारिया को मुआवजे के रूप में करीब 6 लाख रुपये मिले थे. पुलिस इस मामले में उनके एक्स को मुख्य संदिग्ध मानकर जांच कर रही है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है .
कुकुटा पुलिस ने के कर्नल लियोनार्डो कैपाचो ने कहा, मारिया की हत्या एक ऐसे व्यक्ति ने की, जो पार्सल पहुंचाने का नाटक कर रहा था. उसने बहाने से मारिया को बाहर बुलाया और गोली मार दी. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कौन थीं मोरिया जोस?
मारिया जोस एस्टुपिनान को सोशल मीडिया पर 'ला मोना' के नाम से जाना जाता था, पाम्पलोना यूनिवर्सिटी में कम्युनिकेशन की स्टूडेंट थीं और एक मॉडल के रूप में भी काम करती थीं. वे अक्सर अपनी कॉलेज लाइफ और मॉडलिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थीं, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स मिले थे.
पहले भी हुई थी एक इन्फ्लुएंसर की हत्या
इससे पहले मैक्सिकन इन्फ्लुएंसर वैलेरिया मार्केज का मामला सामने आया था. बदमाशों ने जब वह लाइव कर रही थी, तब गोली मार दी थी. हैरानी की बात यह है कि दोनों मामलों में बदमाशों ने नकली डिलीवरीमैन बनकर हमला किया. अब अमेरिका में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर मारिया की सुरक्षा और हत्या को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.