जो बाइडेन पर कैंसर का काला साया, गंभीर बीमारी से जूझ रहे 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति, राजनीतिक भविष्य पर उठे सवाल
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर की गंभीर बीमारी हुई है, जो हड्डियों तक फैल चुकी है. उनका ग्लीसन स्कोर 9 है, जो आक्रामकता दर्शाता है. बाइडेन और उनका परिवार इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. राजनीतिक हलचल के बीच ट्रंप ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर का पता चला है, जिसकी पुष्टि उनके कार्यालय ने की. हाल ही में हुई मेडिकल जांच में उनकी हड्डियों तक कैंसर फैलने की बात सामने आई. 82 वर्षीय बाइडेन को मूत्र संबंधी लक्षणों के बाद जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्रोस्टेट में गांठ मिलने के बाद उनकी बीमारी का गंभीर रूप सामने आया.
बाइडेन के कार्यालय ने कहा कि यह कैंसर हार्मोन-संवेदनशील है, जिसका मतलब है कि इसका इलाज संभव है. विशेषज्ञ बताते हैं कि हार्मोन थेरेपी और कीमोथेरेपी के साथ हड्डी से जुड़े उपचार प्रभावी साबित हो सकते हैं. बाइडेन का ग्लीसन स्कोर 9 पाया गया है, जो उनकी बीमारी के गंभीर और आक्रामक स्वरूप को दर्शाता है.
2023 में भी हुआ था कैंसर
बाइडेन का मेडिकल इतिहास कुछ चुनौतियों से भरा रहा है. फरवरी 2023 में उन्हें बेसल सेल कार्सिनोमा नामक त्वचा कैंसर से छुटकारा मिला था. उस समय व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने पुष्टि की थी कि कैंसर सफलतापूर्वक हटाया गया है. 2024 में भी उन्हें 'ड्यूटी के लिए फिट' घोषित किया गया था, लेकिन उनकी उम्र और स्वास्थ्य को लेकर सार्वजनिक संदेह बना रहा.
ट्रंप ने जताया दुख
बाइडेन की बीमारी की खबर आने के बाद अमेरिकी राजनीति में हलचल मची है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बाइडेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राजनीतिक विरोधी होते हुए भी ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने सहानुभूति जताई, जो इस खबर की गंभीरता को दर्शाता है.
बाइडेन का राजनीतिक सफर
जो बाइडेन ने 2021 से 2025 तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर कार्य किया. पिछले वर्ष जुलाई में उन्होंने अचानक पुनः चुनाव में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था, जिसके पीछे उनकी स्वास्थ्य और राजनीतिक प्रदर्शन की कमजोरियां मानी गईं. अब उनकी बीमारी की पुष्टि के बाद विश्लेषक उनके सार्वजनिक जीवन पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
डॉक्टरों के संपर्क में हैं बाइडेन
फिलहाल बाइडेन अपने डॉक्टरों के संपर्क में हैं और जल्द ही उनके इलाज की दिशा तय होगी. परिवार और चिकित्सकों के साथ वे उपचार के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. इस बीच अमेरिका और विश्व राजनीति में इस खबर का व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना है, जिससे बाइडेन के भविष्य की राजनीतिक सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं.