Social Media पर LIVE थी 23 साल की खूबसूरत इंफ्लूएंसर, किसी ने आकर मार दी गोली
23 साल की टिकटॉक ब्यूटी इंफ्लुएंसर वैलेरिया मार्केज़ को मैक्सिको के ज़ापोपन शहर में उनके ही ब्यूटी सैलून में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गोली मार दी गई. वारदात को एक अनजान शख्स ने अंजाम दिया और सबकुछ कैमरे में कैद हो गया. फेमिसाइड के तहत चल रही जांच ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है, जो लैटिन अमेरिका में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते हिंसक अपराधों की सच्चाई उजागर करता है.

"वो आ रहे हैं...", 23 साल की वैलेरिया मार्केज़ ने जब कैमरे की ओर देखते हुए TikTok लाइव पर ये शब्द कहे, किसी को अंदाज़ा नहीं था कि कुछ ही सेकेंड बाद स्क्रीन पर मौत नाचने लगेगी. वो एक सॉफ्ट टॉय हाथ में लिए बैठी थीं, एक आवाज़ आई, "हैलो, वाले?" और उसने जवाब दिया, "यस", फिर उसने लाइव का ऑडियो म्यूट कर दिया.
और अगले पल… गोली चलती है. कैमरा कांपता है. फिर एक शख्स का चेहरा थोड़ी देर के लिए स्क्रीन पर आता है, और लाइव खत्म हो जाता है.
ये कोई सस्पेंस मूवी नहीं, बल्कि मेक्सिको के जालिस्को शहर की हकीकत है, जहां ब्यूटी एंड मेकअप से जुड़ी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वैलेरिया मार्केज़ की उसके ही ब्यूटी सैलून में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
वैलेरिया मार्केज़ कौन थीं?
23 वर्षीय वैलेरिया मार्केज़ मैक्सिको के ग्वादलाहारा, जालिस्को की रहने वाली एक चर्चित ब्यूटी इंफ्लुएंसर और एस्थेटिशियन थीं. टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी, जिसमें 90,000 से ज्यादा फॉलोअर्स शामिल थे. साल 2021 में उन्होंने ‘मिस रोस्त्रो’ ब्यूटी पेजेंट जीतकर पहली बार सोशल मीडिया पर पहचान बनाई. वैलेरिया ज़ापोपन के सांता मारिया शॉपिंग प्लाज़ा में एक ब्यूटी सैलून चलाती थीं, जहां वे अपने स्किन केयर और मेकअप वीडियो के ज़रिए युवाओं के बीच मशहूर हुईं. लेकिन इसी सैलून में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान उन पर फायरिंग हुई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सोशल मीडिया पर यह वारदात लाइव दिखी, जिसने पूरी दुनिया को दहला दिया.
क्या ये 'फेमिसाइड' है या पर्सनल दुश्मनी?
मेक्सिकन पुलिस ने इस मामले को 'फेमिसाइड' के तहत जांच में लिया है, यानी महिलाओं की हत्या जो उनके जेंडर के आधार पर की जाती है. वहां की कानून व्यवस्था के मुताबिक अगर मर्डर में यौन हिंसा, रिश्तों की दुश्मनी या महिला की बॉडी को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करने की नीयत हो, तो वो फेमिसाइड की श्रेणी में आता है.
'महंगा गिफ्ट' और डर की भविष्यवाणी
हत्या से कुछ देर पहले वैलेरिया ने लाइव पर ये बताया था कि कोई अजनबी उससे मिलने आया था और वो उसके लिए कोई "बहुत महंगा गिफ्ट" लाया था. वैलेरिया ने ये भी कहा कि वो उस शख्स से मिलने की इच्छा नहीं रखती और उसे वापस आने को कहा गया है. उसके चेहरे पर उस वक्त डर साफ नजर आ रहा था.
कैमरे के सामने मर्डर, 2 लाख फॉलोअर्स बने गवाह
इंस्टाग्राम और TikTok पर वैलेरिया के कुल करीब 2 लाख फॉलोअर्स थे. उनके फॉलोअर्स की आंखों के सामने ये कत्ल हुआ लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध गिरफ्तार नहीं हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैलून में घुसे शख्स ने सीधे वैलेरिया को निशाना बनाया. भारी भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े ये मर्डर हुआ और अपराधी आराम से फरार हो गया.
जालिस्को: अपराध का गढ़ बनता प्रदेश
मेक्सिको की यूनाइटेड नेशंस डेटा के मुताबिक, 2023 में 1.3 महिलाओं की हत्या प्रति 1 लाख महिलाओं पर हुई, जिससे देश फेमिसाइड मामलों में चौथे नंबर पर है. जालिस्को राज्य खुद मेक्सिको के टॉप 6 हत्याओं वाले राज्यों में शामिल है, जहां 906 हत्याएं सिर्फ अक्टूबर 2024 से लेकर अब तक दर्ज हुई हैं.
क्या वैलेरिया का मर्डर सोशल मीडिया की वजह से हुआ? क्या उसने किसी ताकतवर या आपराधिक व्यक्ति को एक्सपोज़ किया था? या फिर यह 'महिला होने की सज़ा' थी? इन सवालों के जवाब अभी बाकी हैं… लेकिन TikTok की वो म्यूट हुई स्क्रीन आज पूरी दुनिया को एक बात ज़रूर कह गई, "ऑनलाइन फेम भी, ऑफलाइन मौत से नहीं बचा सकता."