खुल जा सिम-सिम! हाथ का इशारा और खुद-ब-खुद खुल गया कार का दरवाजा, वायरल वीडियो से दुनिया हैरान; क्या 2080 में जी रहा चीन ?
China Driverless AI Cars Viral Video: चीन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो दिखाता है कि कैसे वहां AI-इनेबल्ड और ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक कारें आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं. जेस्चर से दरवाजे खुलना, खुद चलकर मालिक के पास आना, ऑटो पार्किंग और एडैप्टिव सस्पेंशन जैसे फीचर्स चीन को ऑटो टेक्नोलॉजी में दुनिया से काफी आगे साबित करते हैं.;
China Driverless AI Cars Viral Video: दुनिया के कई देशों में आज भी ड्राइवरलेस या AI-इनेबल्ड कारें या तो प्रतिबंधित हैं या शुरुआती परीक्षण के दौर में हैं, लेकिन चीन इन सबसे कहीं आगे निकल चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यह दिखा दिया है कि कैसे चीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कारें अब आम जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं.
एक मिनट से ज्यादा लंबे इस वायरल वीडियो में चीन के अलग-अलग शहरों के रियल-वर्ल्ड सीन दिखाए गए हैं. वीडियो में पुरुष और महिलाएं सड़क, पार्किंग एरिया या इमारतों के बाहर खड़ी अपनी कारों की ओर बढ़ते हैं. जैसे ही वे हाथ से इशारा करते हैं, कार के दरवाजे अपने-आप खुल जाते हैं या कार खुद चलकर सुरक्षित तरीके से उनके पास पहुंच जाती है. इसमें किसी बटन को दबाने या डोर हैंडल छूने की जरूरत नहीं होती.
मानो कार अपने मालिक का स्वागत कर रही हो
वीडियो में दिखाए गए ज्यादातर वाहन इलेक्ट्रिक हैं, जिनमें Li Auto, NIO और AITO (Ask) M9 जैसे प्रीमियम चाइनीज ब्रांड्स शामिल हैं. कुछ क्लिप्स में यह भी देखा जा सकता है कि कार मालिक के पास आते ही हेडलाइट्स, टेललाइट्स और अंदर की एंबियंट लाइटिंग अपने-आप ऑन हो जाती है, मानो कार अपने मालिक का स्वागत कर रही हो.
खुद-ब-खुद खुलते दिखते हैं कारों के बूट
इतना ही नहीं, कई कारें एडैप्टिव एयर सस्पेंशन तकनीक के जरिए खुद को नीचे कर लेती हैं, ताकि मालिक को आसानी से और आराम से कार में बैठने में मदद मिले. वहीं, कुछ वीडियो में कारों के बूट खुद-ब-खुद खुलते दिखते हैं, जब मालिक हाथ में बैग या सामान लेकर पीछे खड़ा होता है। तंग पार्किंग स्पॉट से कारों का खुद बाहर निकलना भी इस वीडियो में दिखाया गया है।
ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया से आगे निकल चुका है चीन
इन सभी फीचर्स के पीछे एडैप्टिव एयर सस्पेंशन, रिमोट समन, मेमोरी पार्किंग, जेस्चर रिकग्निशन और वॉक-अप डिटेक्शन जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी काम कर रही हैं. वीडियो पर लिखा कैप्शन-China is living in 2080 इस बात को साफ दिखाता है कि चीन ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया से कितनी आगे निकल चुका है. ये सभी फीचर्स किसी कॉन्सेप्ट या फेक मॉडल का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि Li Auto की L-सीरीज, AITO M9, NIO और Zeekr जैसी चाइनीज फ्लैगशिप EVs में पहले से ही मौजूद हैं, जो वहां सड़कों पर दौड़ रही हैं.