654 के बाद 1000 मर्दों के साथ संबंध बनाना चाहती OnlyFan स्टार, तोड़ पाएंगी इस स्टार का रिकॉर्ड?
ऑनली फैन मॉडल एनी नाइट ने भी बॉनी ब्लू जैसा एक रिकॉर्ड बनाने का फैसला लिया है. एनी भी अब हजार मर्दों के साथ सेक्स करना चाहती हैं. इस तरह का रिकॉर्ड बनाकर वह बॉनी के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहती हैं. दरअसल हाल ही में एक ऑनलीफैन स्टार ने दावा किया था कि उन्होंने 24 घंटे में 1000 मर्दों के साथ संबंध बनाए.;
ऑनली फैन मॉडल बोनी ब्लू ने हाल ही में 1000 मर्दों के साथ सेक्स का रिकॉर्ड बनाकर खूब सुर्खियां बटौरी थी. अब ऐसा ही एक रिकॉर्ड एक अन्य मॉडल एनी नाइट ने भी बनाने का एलान किया है. हालांकि एनी पोर्नस्टार बोनी ब्लू की ही दोस्त हैं. लेकिन अब अपने दोस्त को कंपीटीटर के रूप में टक्कर देने वाली हैं. यह पहली बार नहीं जब एनी ने ऐसा कोई रिकॉर्ड बनाया हो साल 2024 में भी इन्होंने इसी तरह का एक रिकॉर्ड सेट किया था.
2024 में एनी चाहती थी कि वह 600 मर्दों के साथ संबंध बनानएं. अब आप ऐसा सोच रहे होंग कि आखिर ये कैसा टारगेट बनाने की सनक है? तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनी ऐसा सिर्फ इसलिए करती हैं, क्योंकी उनका मानना है कि एक ही जिंदगी मिली है. अंत में ये नहीं लगना चाहिए कि किसी चीज को मिस कर दिया गया. हालांकि अब 2025 में उन्होंने खुदको एक नया टारगेट दिया इसकी खूब चर्चा हो रही है.
प्यार की तलाश कर रही एनी
वहीं द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनी इसे एक काम की तरह देखती हैं. लेकिन इसके साथ-साथ वो अपने लिए एक पार्टनर को भी ढूंढ रही हैं. ऐक ऐसे व्यक्ति की तलाश में हैं एनी जो सूपर सिक्योर हो और जो उनके इस करियर को समझ सके. अपने टिकटॉक फॉलोअर्स से बातचीत करते हुए एनी ने कहा कि वो बस ऐसे किसी की तलाश में है कि जो इस करियर को सपोर्ट करे क्योंकी वह अभी भी चैलेंजेस को पूरा करना चाहती हैं. इसलिए ऐसा व्यक्ति जो उनके इस काम को समझे वो उनके लिए सूपर सिक्योर साबित होगा.
कई लोगों ने किया रिक्वेस्ट
वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस चैलेंज को लेकर उन्हें ट्रॉल भी किया और उन्हें मानसिक रूप से बीमार भी बताया. हालांकि कई पुरुषों के मैसेज मिले जो एनी के इस 1000 नंबर वाली इस संख्या में शामिल होना चाहते थे. मॉडल ने कहा था कि वह उन आवेदकों के आवेदन स्वीकार करेंगी जो उनके विवादास्पद लक्ष्य को पूरा करने में उनकी मदद करने के इच्छुक हों.