Begin typing your search...

ये क्या! इस बोतल का ढक्कन ऑटोमैटिक हो जाता है बंद, यूजर्स बोले- खुद खुल भी जाता है क्या?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जहां एक बच्ची दिखाती है कि जैम का ढक्कन खुद बंद हो जाता है. हालांकि वीडियो कहा का हैं इस बात की जानकारी सामने नहीं आई लेकिन कमेंट और वीडियो में दिखाया गया कि ये जापान से वीडियो वायरल हो रहा है. कई लोगों ने सवाल किया कि आखिर ऐसा कैसे पॉसिबल है.

ये क्या! इस बोतल का ढक्कन ऑटोमैटिक हो जाता है बंद, यूजर्स बोले- खुद खुल भी जाता है क्या?
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 18 Feb 2025 3:00 PM IST

दुनिया टेक्नोलॉजी के मामले में कितना आगे बढ़ चुकी है. इस बात का प्रमाण शायद ही हमें आपको देना पड़े. लेकिन अगर आप फिर भी जानना चाहते हैं, तो शायद इस वीडियो से आपको हमारी बात पर विश्वास हो जाए. दरअसल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें जैम की बॉटल का ढक्कन किस तरह खुद बंद हो जाता है ये दिखाया गया है.

एक यूजर स्टीवन डब्ल्यू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटी लड़की दिखाई देती है, जो एक जार के फीचर को दिखाती है. दरअसल जिस जार को इस वीडियो में दिखाया जाता है, उसका ढक्कन खुद ही बंद हो जाता है. हैरानी हो रही है न? लेकिन ऐसा सच में हुआ है.

खुद बंद हो जाता है जैम का ढक्कन

वीडियो में देखा गया कि किसी ने भी जैम के उस जार को हाथ नहीं लगाया उसके बावजूद भी ढक्कन अपने आप ही बंद हो गया. वीडियो सामने आया जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. हालांकि वीडियो में सब-टाइटल भी दिखा जिसमें लिखा कि ये आखिर कैसे संभव है. अब तक वीडियो को 20 मीलियन व्यूज मिल चुके हैं. कई लोग कमेंट भी करते नजर आए. वहीं वीडियो को अब तक कई लोग लाइक कर चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर सवाल किया. कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा कैसे मुंकिन है? कुछ ने कहा कि झूठ मत बोलिए तो कुछ लोगों ने इसे खरीदने की इच्छा जता दी.

बंद करो झूठ फैलाना

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि झूठ फैलाना बंद करो. इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट किया और कहा कि 'मैं भी इसी कंपनी का जैम खरीदता हूं लेकिन आज तक मुझे नहीं पता चला कि इसका ढक्कन अपने आप बंद हो जाता है. कुछ तो ऐसे थे जो खुद जापान में रहते हैं और कहा कि 'मैं जापान में रहता हूं मैंने आजतक ऐसा कुछ नहीं देखा'. इस तरह वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख