अमेरिका से हर 6 घंटे में एक भारतीय को किया गया डिपोर्ट, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिकों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. जानकारी के अनुसार हर 6 घंटे में एक भारतीय नागरिक को भारत वापिस भेजा जा रहा है. साथ ही ऐसे कई लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. लिस्ट में कुल 18 हजार भारतीय नागरिक शामिल हैं.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 27 Dec 2024 11:14 PM IST

भारत के कई नागरिक अमेरिका में पढ़ने और वहां काम करने का सपना रखते हैं. इसी सपने को पूरा करने के लिए कुछ लोग अमेरिका में अवैध तरीके से भी घुसने की कोशिश करते हैं. इसी को लेकर अमेरिका के इमिग्रेशन और कस्टम डिपार्टमेंट (ICE) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हर 6 घंटे में एक भारतीय को अमेरिका भारत वापस भेजा जा रहा है.

जारी हुई रिपोर्ट में अब तक कितने भारतियों को वापस भेजा गया इसकी जानकारी दी गई है. बता दें भारतियों को अमेरिका से वापिस भेजने का ये आंकड़ा साल 2021 से 2024 तक 400 प्रतिशत बढ़ा है. साल 2021 में 59,011 में से 292 को भारत वापस भेजा गया. यही आंकड़ा साल 2024 में बढ़ा और 2,71, 484 में 1,529 को वापस भेजा गया है. इस पर भारत की केंद्रीय एजेंसी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

क्या बोले भारतीय अधिकारी?

भारतीय सेंट्रल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में डिपोर्टेशन की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा गया है. इसके कई कारण है. इसमें अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी, एनफॉर्समेंट प्राथमिकता और भारत-अमेरिका दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते में बदलाव शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में संख्या में बढ़ोतरी व्यापक प्रवासन प्रवृत्तियों और अमेरिका में कानूनी स्थिति के बिना लोगों को लक्षित करने वाली प्रवर्तन कार्रवाइयों को भी दर्शा सकती है.”

कोविड के समय कैसी थी स्थिति?

वहीं आपको बता दें कि महामारी के दौरान भी ये सिलसिला थमा नहीं था. उस दौरान अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों थी. जानकारी के अनुसार उस दौरान कुल 3,928 (1,616 और 2,312) अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतियों को वापिस भेजा गया. इसकी अगर तुलना बाइडेन के कार्यकाल से की दाए तो साल 2021 से जब बाइडेन ने अमेरिका की कमान संभाली थी. उस दौरान से 2024 तक कुल 3,467 भारतीय को वापिस भेजा गया था.

वहीं US इमिग्रेशन और कस्टम डिपार्टमेंट ने पहले ही डिपोर्टेशन के लिए भारतीय नागरिकों की एक लिस्ट तैयार कर ली है. इस लिस्ट में करीब 18 हजार ऐसे भारतीय शामिल हैं, जिनके पास पूरे डॉक्यूमेंट्स नहीं है.उनकी घर वापसी की तैयारी की जा रही है. साल 2024 नवंबर तक के डेटा के अनुसार ICE के आंकड़ों से पता चलता है कि 17,940 भारतीय उन 14.4 लाख लोगों में शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका से निकाले जाने के अंतिम आदेश के साथ हिरासत में नहीं लिया गया है.

Similar News