16 करोड़ व्यूज, 93 लाख लाइक्स! Alina Amir की इस एक रील ने इंटरनेट में मचाया तहलका, कहलाने लगीं The Sarsarahat Girl
पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Alina Amir की 29 जून 2025 को पोस्ट की गई एक इंस्टाग्राम रील ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. सिर्फ 5 मिनट 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 16 करोड़ 10 लाख (161 Million) से ज्यादा व्यूज और 93 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. क्यूट एक्सप्रेशन और सॉफ्ट म्यूज़िक के चलते यूजर्स ने उन्हें 'The Sarsarahat Girl' का नाम दे दिया.;
16 करोड़ व्यूज, 93 लाख लाइक्स! Alina Amir की इस एक रील ने इंटरनेट को किया हैंग
(Image Source: instagram.com/alinaamiirr )Alina Amir 161 Million views viral video: पाकिस्तानी इन्फ्सुएंसर अलीना आमिर अपनी 5 मिनट 24 सेकंड के डीपफेक वीडियो को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने सरकार से फर्जी वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की... लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलीना आमिर पाकिस्तान में इतनी लोकप्रिय कैसे हुईं? इसकी वजह है उनकी एक इंस्टाग्राम रील, जिसने उनके फॉलोअर्स में बेतहाशा इजाफा किया.
Alina Amir ने इस रील को 29 जून 2025 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें उनके क्यूट एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडियो को अब तक 161 मिलियन यानी 16 करोड़ 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 9.3 मिलियन यानी 93 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है.
"आपकी लड़की ट्रेंड कर रही है - The Sarsarahat Girl!"
अलीना आमिर ने इस रील के कैप्शन में लिखा, "इस वीडियो पर इतना सारा प्यार दिखाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद! मेरे एक मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं, मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा. आप लोगों ने इतना शानदार सपोर्ट दिखाया है, कमाल है, आपकी लड़की ट्रेंड कर रही है - द सरसराहट गर्ल! हम अगले कुछ दिनों तक 1M फॉलोअर्स होने का जश्न मनाएंगे, इसलिए इसी तरह अपना प्यार भेजते रहें. आप सभी को बहुत-बहुत सम्मान!
यूजर्स बोले-MashaAllah Alina Amir
Alina Amir की इस रील पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- So cute. दूसरे ने कहा- Pakistan's hidden talent. तीसरे ने लिखा- MashaAllah Alina Amir. चौथे ने कहा- Nice. पांचवें ने लिखा- वाह यार क्या सॉन्ग बनाया है वेरी नाइस.
कुछ यूजर्स ने Alina Amir की लगाई क्लास
कुछ यूजर्स ने Alia Amir की इस रील पर उनकी क्लास लगा दी. उनका कहना है कि यह भी कोई टैलेंट हैं. ये सारे व्यूज और लाइक्स भारत से हैं.
कौन हैं Alina Amir?
Alina Amir पाकिस्तान की लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर हैं. अलीना के इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन यानी 25 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अपनी रील के जरिए मशहूर ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती हैं. उनकी रील्स पर मिलियन व्यूज आना आम बात है.