चचेरे भाई से पत्नी करती थी प्यार, शादी के चार दिन बाद रची पति की हत्या की साजिश
गांधीनगर से एक मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने शादी के चार दिन बाद अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली क्योंकि वह किसी और से प्यार करती थी.;
गुजरात के गांधीनगर में एक व्यक्ति के लिए वैवाहिक जीवन उस वक्त घातक हो गया. जब नई नवेली दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद अपने कजिन से प्यार करने की बात कही. जिसके बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर की पायल से हुई थी लेकिन शादी के चार दिन बाद ही पत्नी अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली . पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि पायल ने अपने चचेरे भाई कल्पेश के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी, जिससे वह शादी से पहले प्यार करती थी.
शनिवार को भाविक पायल को लेने उसके माता-पिता के घर गया था. जब वह वहां समय पर नहीं पहुंचा, तो पायल के पिता ने भाविक के पिता को फोन करके बताया कि उनका बेटा उनके घर नहीं पहुंचा है. भाविक के पिता ने उन्हें बताया कि उनका बेटा काफी पहले घर से निकल गया था. इसके बाद पायल के पिता और उनके परिवार ने उसे आसपास ढूंढना शुरू कर दिया. खोज के दौरान, उन्हें सड़क पर पड़ा एक टू-व्हीलर मिला, जो भाविक का था. चश्मदीद ने उन्हें बताया कि टू-व्हीलर पर सवार व्यक्ति का तीन लोगों ने किडनैप कर लिया था. चश्मदीद ने उन्हें बताया कि टू-व्हीलर सवार को पहले एसयूवी से टक्कर मारी गई. जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया और फिर तीन लोगों ने उसका किडनैप कर लिया गया.
नहर में फेंका शव
इसके बाद पायल के परिवार ने पुलिस से कॉन्टैक्ट किया और उन्हें घटना की जानकारी दी. पुलिस को यह सुनकर शक हुआ कि भाविक का उसकी शादी के चार दिन बाद ही किडनैप कर लिया गया था. उन्होंने पायल से पूछताछ की, जिसने पुलिस के दबाव के आगे झुकते हुए कबूल किया कि उसने भाविक की किडनैपिंग और हत्या की साजिश रची थी. पायल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों का पता लगाया, उन्हें गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की. कल्पेश ने पुलिस को बताया कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर भाविक को किडनैप किया और उसकी एसयूवी में गला घोंटकर हत्या कर दी. उन्होंने उसके शव को पास की नर्मदा नहर में फेंक दिया.
किसी और से प्यार करती थी पत्नी
पुलिस ने कहा कि जब भाविक पायल के माता-पिता के घर जा रहा था, तो उसने उसका सही पता जानने के लिए उसे फोन किया. इसका पता चलने पर उसने कल्पेश से उसकी लोकेशन शेयर की. उसने कहा कि वह कल्पेश से प्यार करती थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी शादी भाविक से करा दी, जिसके बाद उसने अपने पति को खत्म करने का फैसला किया. पायल को हिरासत में ले लिया गया है जबकि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत हत्या, हत्या की साजिश और अपहरण का मामला दर्ज किया है और मामले की आगे की जांच कर रही है.