ससुराल में पांव टिकेंगे... महिला के मायके वालों की देखभाल के सवाल पर बिगड़े अनिरुद्धाचार्य के बोल, यूजर ने फिर लगाई क्लास
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें विवादित विचारों के लिए जाने जाने वाले स्वामी अनिरुद्धाचार्य और एक महिला के बीच हुई बातचीत दिखाई गई. जहां एक महिला उनसे पूछती है कि वह शादी के बाद अपने घरवालों का ध्यान रखना चाहती हैं. इस पर बाबा पूछते हैं कि क्या उनके पैर ससुराल में टिक पाएंगे?;
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें विवादित विचारों के लिए जाने जाने वाले स्वामी अनिरुद्धाचार्य और एक महिला के बीच हुई बातचीत दिखाई गई. भारत में बेटियों से हमेशा यह उम्मीद की जाती है कि शादी के बाद वे ससुराल को अपना पहला घर मानेंगी.
मायके से संबंध बनाए रखना तो ठीक है, लेकिन रोजमर्रा की जिम्मेदारियां निभाना समाज अक्सर मानता नहीं है. हाल ही में इसी पर एक बड़ा सवाल उठा जब एक महिला ने धार्मिक प्रवचन के दौरान आध्यात्मिक गुरु स्वामी अनिरुद्धाचार्य से पूछा कि 'क्या मैं शादी के बाद भी अपने माता पिता और भाइयों का ख्याल रख सकती हूं?' इस पर उन्होंने महिला से पूछा लिया कि क्या उनके पैर ससुराल में टिकेंगे?
महिला का सवाल जिसने सबको चौंकाया
प्रवचन में बैठी लड़की ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा कि 'अगर मैं शादी कर लूं, तो भी क्या मैं अपने घर, अपने मम्मी पापा और दो भाइयों का ख्याल रख सकती हूं?' उसके इस सवाल ने वहां बैठे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. भारतीय समाज में यह विषय बेहद संवेदनशील है, क्योंकि बेटी से यह उम्मीद रहती है कि वह अपना पूरा ध्यान ससुराल की सेवा में लगाए.
ससुराल में तुम्हारे पांव टिकेंगे?
महिला के सवाल पर अनिरुद्धाचार्य ने तुरंत पलटकर पूछा 'अभी शादी हुई नहीं है?' महिला ने मुस्कुराते हुए कहा नहीं. इस पर गुरुजी ने कुछ व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा 'और पहले से ही? ससुराल में तुम्हारे पांव टिकेंगे भी?' इस पर महिला ने जवाब दिया कि टिकेंगे, ऐसा भी नहीं है.' माहौल में हल्की हंसी गूंज उठी, लेकिन सवाल अब और गंभीर दिशा में बढ़ चुका था.
हमें तो लक्षण नहीं लग रहे
अनिरुद्धाचार्य ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'हमें तो लक्षण नहीं लग रहे कि तुम टिक पाओगी. तुम अभी से कहती हो कि माता पिता का साथ नहीं छोड़ोगी. पर तुम्हारे भाई का क्या? मां का ध्यान रखना उसका भी तो फर्ज है.' इस बात ने वहां मौजूद लोगों के बीच सोच का माहौल पैदा कर दिया. महिला ने माना कि भाई का दायित्व है, लेकिन साथ ही उसने एक कड़वी सच्चाई भी सामने रखी कि 'आगे जाकर क्या होता है, लड़के बिगड़ जाते हैं. उनकी बहू आ जाती है.'
अनिरुद्धाचार्य का पलटवार
महिला की इस बात पर स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा कि 'वैसे ही, जिससे तुम्हारी शादी होगी, वह भी तो एक लड़का होगा. उसकी मां भी यही कहेगी कि मेरी बहू ने मेरे बेटे को बिगाड़ दिया. सोचो, अगर बेटियां अपने मायके की चिंता छोड़कर सिर्फ अपने ससुराल और सास की देखभाल करने लग जाएं तो यह देश स्वर्ग बन जाए.'
यूजर्स के रिएक्शन
अनिरुद्धाचार्य के इस बयान से फिर कुछ लोग भड़क गए. जहां एक यूजर ने लिखा 'मुझे यह बाबा बहुत पसंद थे, पर अभी इन्होंने क्या कहा? वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट में कहा 'वह 10 में से 0 अंक के हकदार हैं, क्योंकि उन्होंने यह घटिया सलाह दी है.'