ससुर-बहू की मोहब्बत ने रिश्तों को किया तार-तार, पति बोला- पत्नी लौटा दो, इनाम पाओ

शुरुआत में पति को लगा कि शायद पत्नी मायके चली गई होगी, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने खोजबीन शुरू की. पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, तब जाकर एक सच्चाई सामने आई जिसने उसके होश उड़ा दिए. उसकी पत्नी को उसके ही पारिवारिक चाचा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 May 2025 12:37 PM IST

रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक बंधनों को पीछे छोड़ते हुए एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इटावा जिले में एक महिला अपने ही चचिया ससुर के साथ प्रेम में पड़ गई और घर से दो बेटियों व जेवरात लेकर फरार हो गई. यह कहानी सिर्फ प्रेमप्रसंग की नहीं, बल्कि विश्वास, धोखे और टूटते पारिवारिक रिश्तों की भी है.

तीन अप्रैल को पीड़ित पति, जो पेशे से कार चालक है. रोज़ की तरह अपनी गाड़ी लेकर कानपुर गया था, लेकिन जब वह शाम को वापस लौटा, तो घर का माहौल पूरी तरह बदल चुका था. पत्नी और उसकी दोनों बेटियां (8 और 2 साल की) गायब थीं. बेटा घर में अकेला छोड़ दिया गया था.

चाचा ससुर ही बना प्रेमी

शुरुआत में पति को लगा कि शायद पत्नी मायके चली गई होगी, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने खोजबीन शुरू की. पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, तब जाकर एक सच्चाई सामने आई जिसने उसके होश उड़ा दिए. उसकी पत्नी को उसके ही पारिवारिक चाचा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. यह वही चाचा थे जिनका घर में आना-जाना था, और जिन पर कभी शक करने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई थी. पर अब वही चाचा रिश्तों की मर्यादा लांघ चुके थे.

एक महीने की तलाश, पर कोई खबर नहीं

पति एक महीने से लगातार पत्नी की तलाश में लगा हुआ है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा के अनुसार, महिला की तलाश तेज कर दी गई है.

पति ने किया इनाम का एलान

थक-हार कर अब पति ने एक नया कदम उठाया है. उसने एलान किया है कि जो भी उसकी पत्नी को ढूंढकर लाएगा, उसे बीस हजार इनाम में देगा. पति का कहना है कि उसकी पत्नी लौट आए तो वह उसे अब भी अपना लेगा, क्योंकि वह अपने परिवार को टूटने नहीं देना चाहता.

Similar News