बीजेपी से निकाले गए बब्बन सिंह का 'डबल धमाका', दूसरी डांसर संग भी वायरल हुई अश्लील हरकतें
बलिया के चर्चित नेता बब्बन सिंह रघुवंशी एक बार फिर अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में हैं. उनका डांसर के साथ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांसर को इशारे करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले अपनी इन्हीं अश्लील हरकतों के चलते बब्बन सिंह को बीजेपी से निकाल दिया गया था.

बलिया के चर्चित नेता और चीनी मिल सहकारी संघ रसड़ा के उप सभापति बब्बन सिंह रघुवंशी का नाम एक बार फिर विवादों में है. हाल ही में उनका एक और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस नए वीडियो में बब्बन सिंह एक डांसर का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.
साथ ही, पास में बैठा एक शख्स उस डांसर पर नोट उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में बब्बन सिंह डांसर की ओर इशारे करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
बीजेपी ने किया था बाहर
इससे पहले भी बब्बन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक महिला डांसर को गोद में बिठाकर अश्लील हरकतें करते नजर आए थे. इस वीडियो के वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था. भाजपा प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने बब्बन सिंह को पार्टी से बाहर निकालने का पत्र जारी किया था. उस वक्त इस खबर ने पूरे इलाके में खूब हलचल मचा दी थी.
बब्बन सिंह ने दी थी सफाई
जब पहला वीडियो वायरल हुआ, तो बब्बन सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह वीडियो झूठा और एडिट किया गया है, जिससे उनकी छवि खराब की जा सके. उन्होंने कहा था कि ' मैं एक बारात में गया था. डांसर मेरी गोद में नहीं बैठी थी. बस उसे पैसे दिए थे. यह सब मुझे बदनाम करने की साजिश है.'
नई वीडियो ने फिर खड़े किए सवाल
हालांकि, अभी पहले विवाद से मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक और वीडियो सामने आ गया. इस बार भी वीडियो में बब्बन सिंह एक डांसर के काफी करीब नजर आ रहे हैं. अब सवाल ये है कि अगर पहला वीडियो साजिश थी, तो दूसरा वीडियो कैसे सामने आया? इस पर बब्बन सिंह की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है. वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. ना तो यह साफ हुआ है कि ये वीडियो कब और कहां का है.