Begin typing your search...

कानपुर में पहले भाई और फिर चचेरी बहन ने किया सुसाइड, क्या दोनों के बीच था अफेयर? पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

कानपुर में भाई की मौत की खबर सुन 18 साल की चचेरी बहन ने भी आत्महत्या कर ली. इसके बाद लोगों के बीच बातें होने लगी कि हो सकता है दोनों के बीच अफेयर हो? हालांकि, पुलिस ने मामले को सुलझा दिया है. दोनों बच्चे पढ़ाई करते थे.

कानपुर में पहले भाई और फिर चचेरी बहन ने किया सुसाइड, क्या दोनों के बीच था अफेयर? पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 16 May 2025 3:57 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बीते बुधवार और गुरुवार की रात एक के बाद एक दो दर्दनाक घटनाएं घटीं। 20 साल के एक लड़के ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वह का एक युवक, जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था. उसके जाने की खबर कुछ ही घंटों में पूरे परिवार में फैल गई.

इसके बाद युवक की मौत की खबर उसकी 18 साल की चचेरी बहन तक पहुंची, जहां बहन ने भी गुरुवार सुबह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जिस दिन कानपुर में ये दुखद घटना सामने आई और लोगों को पता चला कि एक चचेरा भाई और बहन कुछ घंटों के भीतर आत्महत्या कर चुके हैं. पड़ोसियों ने अंदाज़े लगाना शुरू कर दिया कि दोनों के बीच कुछ था तो नहीं.

पुलिस ने बताई सच्चाई

शहर में इन दोनों आत्महत्याओं की खबर फैलते ही तरह-तरह की बातें होने लगीं. कई लोग इसे लव अफेयर का मामला मानने लगे. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती जांच के बाद इन अफवाहों पर रोक लगाई. डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता और एडीसीपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि परिवार ने खुद पुलिस को बताया कि 'लड़की इमोशनली बहुत कमजोर थी. इसलिए यह प्यार का मामला नहीं है.'

सदमे ने तोड़ दी हिम्मत

एडीसीपी मनोज कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि 'लड़की अपने भाई के जाने का सदमा सह नहीं पाई और उसने भी खुदकुशी कर ली.' दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

दिल्ली में भाई ने की चचेरी बहन की हत्या

दिल्ली पुलिस को जनवरी के महीने में गाजीपुर में एक सूटकेस में जली हुई लाश मिली. जहां जांच में 22 साल के अमित का नाम सामने आया. अमित कुमार ने अपनी चचेरी बहन शिल्पा पांडे की हत्या करने की बात कबूल की. ​​अमित ने बताया कि वह शिल्पा के साथ रिलेशनशिप में था और वे एक साल से साथ रह रहे थे. शिल्पा की उससे शादी करने की इच्छा के बावजूद अमित उनके रिश्ते को खत्म करने की कोशिश कर रहा था. एक रात नशे की हालत में अमित की शिल्पा से बहस हुई. गुस्से में आकर उसने शिल्पा का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

crime
अगला लेख