Begin typing your search...

पति नहीं बर्दाश्त कर पाया बीवी की बेवफाई! आखिर में कर लिया सुसाइड; महिला बनाती रही VIDEO

Aligarh News: अलीगढ़ में एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंध से तंग आकर आत्महत्या कर ली. वह अपनी बीवी की बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाया. मृतक अर्जुन के परिवार वालों ने अपनी बहू सुर्वेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी पत्नी पति को बचाने की जगह खड़ी होकर वीडियो बनाती रही. 3 साल पहले उसकी शादी सुर्वेश से हुई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से सुर्वेश का किसी और के साठ चक्कर चल रहा था.

पति नहीं बर्दाश्त कर पाया बीवी की बेवफाई! आखिर में कर लिया सुसाइड; महिला बनाती रही VIDEO
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 May 2025 12:02 PM IST

Aligarh News: पति-पत्नी का रिश्ता अब सात जन्मों का नहीं रह गया. आए दिन एक-दूसरे की हत्या को अंजाम देते महिला और पुरुष के मामले सामने आ रहे हैं. अब अलीगढ़ में ऐसा ही कुछ हुआ. गुरुवार (15 मई) की देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, लेकिन पत्नी उसे बचाने की जगह पूरा वीडियो रिकॉर्ड करती रही. वाकई ऐसे मामले रिश्तों से भरोसा उठा देने वाले होते हैं.

अलीगढ़ निवासी रहे अर्जुन के सुसाइड करने से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. लेकिन उसकी पत्नी सुर्वेश को कोई फर्क नहीं पड़ता वो तो फोन में पति की मौत को रिकॉर्ड करती रही. इसके बाद महिला ने सुसराल वालों को अर्जुन की मौत की जानकारी दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया.

परिजन ने बहू पर लगाए आरोप

मृतक अर्जुन के परिवार वालों ने अपनी बहू सुर्वेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के पिता लालूराम ने कहा, मेरा बेटा मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार को पालता था. 13 साल पहले उसकी शादी सुर्वेश से हुई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से सुर्वेश का किसी और के साथ चक्कर चल रहा था. इसका प्रेमी अनिकेत नोएडा का रहने वाला है.

लालूराम ने पुलिस से कहा था कि बहू एक महीने पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. बाद में वह वापस आ गई थी. इसके बाद वह अर्जुन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी. उसके दो छोटे बच्चे हैं. पत्नी की बेवफाई और रोज के लड़ाई-झगड़े से वह परेशान हो गया था. अर्जुन तनाव में रहने लगा और आखिर में उसने यह कदम उठा लिया.

पुलिस कर रही वीडियो की जांच

पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि जब अर्जुन सुसाइड कर रहा था वह वीडियो क्यों बना रही थी. उसने अपने पति को बचाया क्यों नहीं. इस घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस मामले पर एसएचओ हरिभान सिंह राठौर ने कहा, युवक जब जान देने की कोशिश कर रहा था तो दरवाजा अंदर से बंद था. तभी उसकी पत्नी ने वीडियो बनाया होगा. गांव वाले आए और उन्होंने दरवाजा तोड़ अर्जुन की को बाहर निकाला. हालांकि तब तक बहुत देर हो गई थी.

crime
अगला लेख