एनकाउंटर में ढेर 'साइको किलर' संदीप लोहार ट्रक चालकों को ही क्यों बनाता था निशाना? उसकी बेटी...

Uttar Pradesh Police Encounter: हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का निवासी और कुख्यात साइको क्रिमिनल संदीप लोहार क्राइम की दुनिया में कदम रखने से पहले पहलवानी करता था, लेकिन सड़क दुर्घटना में अपनी बेटी की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. वह ट्रक चालक को अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार मानता था.;

Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 30 Jun 2025 11:01 AM IST

Uttar Pradesh Police Encounter News: पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार  (29 मई) की रात स्टेट पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की थी. संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस ने कुख्यात क्रिमिनल संदीप लोहार को मौके पर ढेर कर दिया. पुलिस ने संदीप के पास से एक पिस्तौल, कारतूस और कई अन्य सामान बरामद किए.

संदीप लोहार क्राइम की दुनिया में 'साइको किलर' के नाम से कुख्यात था. वह हाईवे पर ट्रक चालकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करता था. वह पेशेवर अपराधी नहीं था, लेकिन बेटी की मौत के बाद से वह टूट कर और क्राइम की दुनिया में आ गया.

एसटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र में मवीकलां के पास पुलिस ने संदीप की घेराबंदी की थी. रात के समय जब पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गैंग को घेरने की कोशिश की तो संदीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संदीप गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

10 प्वाइंट में जाने संदीप लोहार की पूरी 'क्राइम कुंडली'

1. संदीप लोहार हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का रहने था. क्राइम की दुनिया में आने से पहले वह पहलवान था.

2. साल 2013 में एक सड़क हादसे में उसकी बेटी की मौत हो गई थी, जिसके लिए एक ट्रक ड्राइवर को जिम्मेदार बताया जाता है. इस हादसे ने संदीप के जीवन को पूरी तरह बदलकर रख दिया.

3. बेटी की मौत का बदला लेने के लिए उसने जरायम की  दुनिया में कदम रखा और ट्रक ड्राइवरों को अपना निशाना बनाना शुरू किया.

4. कुख्यात संदीप लोहार हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या और लूटपाट करने वाले कुख्यात गैंग का सरगना था. यूपी पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

5. संदीप का अपराध करने का तरीका बेहद क्रूर था. वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से पहले दोस्ती करता था. खाना खिलाकर और शराब पिलाकर उनका भरोसा जीतता था. फिर मौका पाकर उसका गला दबाकर या गोली मारकर या फिर धारदार हथियारों से ड्राइवरों की हत्या कर देता था.

6. संदीप लोहार हत्या के बाद वह ट्रक में मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता था. संदीप अभी तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या की और कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका था.

7. संदीप कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट के मामले में फरार चल रहा था.

8. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और महाराष्ट्र में उसके खिलाफ हत्या, लूट, और डकैती के 16 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

9. संदीप 15 मई 2025 को कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट के मामले में फरार चल रहा था. इस मामले में कानपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

10. बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप का गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के लिए खौफ का सबब बन चुका था.

Similar News