Begin typing your search...

नेशनल हाईवे पर कपल का रोमांस, ट्रैफिक नियम और दुनिया दारी की चिंता को ताक पर रखकर प्यार में डूबे | VIDEO

Firozabad Couple Video: आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर देखने को मिला, जहां एक प्रेमी जोड़े ने तेज रफ्तार बाइक पर न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि अपनी जान भी जोखिम में डाल दी. दोनों खुलेआम सड़क पर रोमांस करते नजर आए.

नेशनल हाईवे पर कपल का रोमांस, ट्रैफिक नियम और दुनिया दारी की चिंता को ताक पर रखकर प्यार में डूबे | VIDEO
X
( Image Source:  statemirrornews )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Jun 2025 12:21 PM IST

Firozabad Couple Video: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का एक कपल इन दिनों अपने रोमांस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों बाइक पर सवार होकर खुलेआम सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फिरोजाबाद का रोमांस वाला वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. हैरानी बात यह है कि ये कपल पति-पत्नी है. लोग कह रहे हैं घर छोड़कर सड़क पर रोमांस करने का ये क्या तरीका है. वीडियो देख लोग भड़क चुके हैं.

सड़क पर कपल का रोमांस

वीडियो में प्रेमी जोड़ा बाइक पर रोमांस में डूबा नजर आ रहा है. युवक बाइक चला रहा है और युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई है. सड़क पर दूसरे वाहन चालकों ने टोका तो वो उन्हें भी नजरअंदाज करने लगे. कपल ने कहा कि तुम लोग अपने काम से मतलब रखो. महिला बाइक पर लेटी है और बाइक मानो बुलेट ट्रेन की रफ्तार से चल रही है. दोनों ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए.

पुलिस ने लिया एक्शन

यह मामला थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित मीरा चौराहा के पास नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है. कपल फिरोजाबाद से आगरा जा रहा था, तभी रास्ते में अश्लील हरकत करने लगे. हाईवे से गुजरने वालों लोगों ने दोनों की वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया.

पुलिस ने वायरल वीडियो पर एक्शन लिया है. अधिकारियों ने कहा कि अगर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पाया गया तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह घटना नियमों की अनदेखी ही नहीं बल्कि सड़क और व्यक्तिगत सुरक्षा का भी मामला है.

यूजर्स का रिएक्शन

फिरोजाबाद के कपल का बाइक रोमांस देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूटा है. एक ने लिखा, सब्र करो पुलिस चालान काटेगी इस वीडियो के बाद.

दूसरे ने कहा, न संस्कार की परवाह, न सार्वजनिक मर्यादा का ख्याल? सड़क पर अश्लीलता फैलाता कपल. तीसरे ने लिखा, सबको हाइवे नजर आता है रोमांस करने के लिए. उसने एक तरह से एमपी के पूर्व भाजपा नेता सेक्स कांड से मामले को जोड़ दिया और कटाक्ष करते हुए यह कमेंट लिखा है.

एक ने कहा, लगता है भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र बनकर ही मानेंगे यह लोग हाईवे पर हिंदू राष्ट्र में आपका स्वागत है.

UP NEWSViral Video
अगला लेख