हेलमेट नहीं पहना तो ऑफिस में नहीं मिलेगी एंट्री और न लगेगी अटेंडेंस, नया नियम लाने की तैयारी
सड़क पर दो पहिया वाहनों के बढ़ते हुए एक्सीडेंट को देखकर सरकार ने सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं. सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार नए नियम लागू करके उनका सख्ती से पालन करने वाली है. ऐसे में यदि चालक बिना हेल्मेट के नजर आता है तो उनके ऑफिस और बच्चों के स्कूल में अटेंडेंस मार्क नहीं की जाएगी.;
उत्तर प्रदेश में सड़क पर बाइक चालकों के एक्सीडेंट के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे है. इन सड़क हादसों से बचने के लिए एक कमेटी गठित की गई थी. कमेटी ने बढ़ते हुए मामलों पर चिंता जाहिर की है. इस संबंध में कमेटी अध्यक्ष जस्टिस मनोहर सप्रे ने बैठक की और ऐसे मामलों पर सख्त नियम लागू करने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में अगर आप इन नियमों का पालन न करते हुए पकड़े गए तो कार्रवाई हो सकती है.
बैठक में ये सुझाव दिया गया कि सरकारी या फिर प्राइवेट ऑफिस में काम पर जाने वाले ऐसे कर्मचारियों की जांच की जानी चाहिए जो बिना हेलमेट पहने ऑफिस पहुंचते हों. इसमें बिना हेलमेट के स्कूल जाने वाले बच्चों की भी पहचान करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे लोग जो बिना हेलमेट पहने स्कूल या फिर दफ्तर पहुंच रहे हैं, उनकी अटेंडेंस मार्क नहीं होगी.
जान लें ये नियम
जानकारी के अनुसार बैठक में सुझाव दिया गया कि अब से बिना हेल्मेट के ऑफिस या फिर स्कूल जाने वाले बच्चों की अटेंडेंस नहीं मार्क की जाए. उस दिन पर उन्हें एब्सेंट मार्क किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं उन्हें एंट्री भी नहीं मिलनी चाहिए. इसी के साथ चार साल से बड़े बच्चों के लिए हेलमेट पहनना कंपलसरी कर दिया गया है. इस नियम को सख्ती के साथ लागू करने की बात इस बैठक में की गई है.
इतने प्रतिशत लोगों की मौत
इसी बैठक में बताया गया कि बिना हेलमेट के सफर करने के कारण 31 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ां सड़क दुर्घटना का है. हालांकि इस पर चिंता जताते हुए पीछे बैठने वाले लोगों को भी जाग्रुक किया जा रहा है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि पीछे बैठने वाले लोग भी यह सोचकर हेल्मेट नहीं लगाते कि वो स्कूटी या फिर बाइक नहीं ड्राइव कर रहे. लेकिन हेल्मेट को सुरक्षा के लिए लगाया जाता है. जिसे लेकर लोगों को जाग्रुक किया जा रहा है. अब से अगर ऐसा न हुआ तो चालक और पीछे बैठने वाले के खिलाफ भी उचित कार्रवाई होगी.