Begin typing your search...

'पहले अपना VIP कल्चर छोड़ें, संगम में कूदकर मोक्ष प्राप्त कर लेना था...', धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के योगी के मंत्री

योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग करने से पहले खुद वीआईपी कल्चर छोड़ना चाहिए. यही नहीं, राजभर ने शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर कहा कि उनको भी संगम में कूदकर मोक्ष प्राप्त कर लेना चाहिए था.

पहले अपना VIP कल्चर छोड़ें, संगम में कूदकर मोक्ष प्राप्त कर लेना था..., धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के योगी के मंत्री
X
( Image Source:  ANI )

OP Rajbhar On Dhirendra Shashtri: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधा है. राजभर ने धीरेंद्र शास्त्री के वीआईपी कल्चर खत्म करने वाले बयान पर कहा कि वे पहला अपना वीआईपी कल्चर छोड़ें. वे भी तो सिक्योरिटी लेकर चलते हैं.

ओपी राजभर ने ABP से खास बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री के 'महाकुंभ भगदड़ में मरने वाले लोगों को मोक्ष मिला है' वाले बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें भी संगम में कूदकर मोक्ष प्राप्त कर लेना चाहिए था.

'कुंभ में अखिलेश यादव भी गए थे'

राजभर ने कहा कि हर 6 साल पर अर्धकुंभ और 12 साल पर महाकुंभ लगता है. किसी की भी सरकार रहती है, उसे व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी उसी की होती है. इस समय एनडीए की सरकार है तो इसे एनडीए की सरकार व्यवस्थित कर रही है. उन्होंने कहा कि कुंभ में अखिलेश यादव भी गए थे. जब वे नहीं गए थे तो यही कह रहे थे कि वहां पाप धोने लोग जा रहे हैं. कुंभ या अर्धकुंभ लगेगा और उनकी सरकार रहेगी तो क्या वह व्यवस्था करने नहीं जाएंगे. जब जिम्मेदारी किसी व्यक्ति को मिलती है तो उस जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए उसे वहां जाना पड़ता है.

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान पर दी सफाई

बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के नाम से लोकप्रिय धीरेंद्र शास्त्री अपने मोक्ष वाले बयान को लेकर चौतरफा घिरे हुए हैं. हालांकि, उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. मुझे बहुत दुख है और हृदय में पीड़ा है. मेरा मतलब वह नहीं था, जो लोगों ने समझा. शास्त्री ने कहा कि मेरे बयान को एक बार पूरा सुना जाए. मेरे बयान को ठीक से सुना नहीं गया है.

'वीआईपी कल्चर को खत्म कर देना चाहिए'

धीरेंद्र शास्त्री ने एक बयान में कहा था कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए वीआईपी कल्चर को खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को भगदड़ जैसी स्थिति रोकने के लिए और व्यवस्थाएं करनी चाहिए.

दिल्ली एग्जिट पोल्स पर क्या बोले राजभर?

राजभर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स के बारे में कहा कि इसकी सच्चाई 8 फरवरी को जनता के सामने आएगी. उन्होंने सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब पर कहा कि यह फैसला करना बीजेपी का काम है.

UP NEWS
अगला लेख