पति को दिखता था जिन्न, तंत्र-मंत्र के चलते दे दी नाबालिग की बलि; पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पति-पत्नी ने सब्जी बेचने वाली नाबालिग की हत्या कर दी. बताया गया कि नाबालिग को झांसे से चाय पीने के बहाने पहले अपने घर पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म कबूल लिया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बच्ची के हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में एक महिला की भी गिरफ्तारी हुई. जिसने अपना जुर्म कबूल लिया है. यह जानकर हैरानी होगी कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई थी. हालांकि जब मामले पर खुलासा हुआ तो पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. एक महीने से आरोपी को ढूंढने का प्रयास जारी था.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर के अंदर आने को कहा. किसी तरह जब वह घर में घुसी तो उसका गला घोंट दिया गया और इस तरह हत्या को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने चुपचाप शव को उठाकर साइकल पर लादकर फेंकने की कोशिश की ताकी मामला दब जाए . लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
सब्जी बेचने वाली थी मासूम
आरोपियों ने जिस बच्ची की हत्या की वो मासूम सब्जी बेचने वाली थी. अधिकारियों ने बताया कि ये वारदात 23 जनवरी दोपहर के बाद घटी जब नाबालिग आरोपी सोनू पंडिट के घर के बाहर सब्जी बेचने के लिए पहुंची. इसी दौरान आरोपी ने उसे अपने घर चाय पीने के बहाने बुलाया. पहले तो चाय पीने से बच्ची ने इनकार कर दिया था. लेकिन आरोपी ने उसे लालच दिया कि अगर वह चाय पीएगी तो उसकी सब्जी खरीदेंगे.
अब सब्जी बेचने के लालच में बच्ची ने घर में जाकर आरोपी सोनू पंडिट के साथ चाय पी ली. जैसे ही बच्ची चाय पीने आरोपी के घर पहुंची तो उसने तीन गेंदे के फूल पकड़ा दिए. बता दे कि इन फूलों में लौंग भी लगा गई थी. अब अचानक से सोनू ने अपनी पत्नी से कहा कि इसकी बलि देनी है. ये सुनते ही बच्ची घबराई और बाहर भागने लगी. लेकिन इसी दौरान उसका सर दीवार से टकराया हालांकि उसे बचाया जा सकता था. लेकिन आरोपियों ने उसका गला घोंटा और उसकी मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
तंत्र-मंत्र करता था पति
इस हत्या के बाद आरोपी सोनू ने भी सुसाइड कर ली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में महिला ने कहा कि उसका पति तंत्र-मंत्र करता था. इस दौरान कई जिन्न उसे नजर आते थे. हालांकि डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने मामले की गहराई से जांच. इस जांच के दौरान पुलिस ने 200 से अधिक मकानों को जांचा यहां तक की कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाले.
ये भी पढ़ें :पैसों का लालच देकर लिंग परिवर्तन! युवाओं को किन्नर बनाने वाली कैटरीना पर पुलिस का एक्शन
ऐसे खुले हत्या के राज
जैसा की बताया कि मामला 23 जनवरी को उस दौरान हुआ जब नाबालिग सब्जी बेचने के लिए निकली. काफी समय बीता लेकिन बच्ची अपने घर वापस नहीं लौटी. जिसके कारण परिजन घबराए और उसकी तलाश शुरू की अपनी तरफ से परिजनों ने बच्ची को ढूंढने के कई प्रयास किए लेकिन विफल रहे सभी प्रयास. इसके बाद पुलिस का सहारा लिया गया. जिसके बाद पुलिस को आरोपी सोनू पंडिट पर शक हुआ उसे थाने पूछताछ के लिए भी बुलाया गया. पूछताछ हुई और अधिकारियों ने आरोपी का फोन सर्विलांस पर डाल दिया. हालांकि 2 फरवरी को बच्ची का शव मिला. बताया गया कि जिस दिन बच्ची का शव मिला उसी दिन आरोपी ने भी सुसाइड कर ली. जिसके बाद उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया.